Top story

दामाद के स्वागत में परोसे गए 379 प्रकार के व्यंजन, विडियो देख आप भी कहेंगे ससुराल हो तो ऐसा

Viral video: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, बेटी और दामाद के स्वागत में परिवार की तरफ से कुल 379 तरह के व्यंजन परोसे गए. ये सभी व्यंजन 10 दिन की मेहनत से बनते हैं-

दामाद के स्वागत में परोसे गए 379 प्रकार के व्यंजन, विडियो देख आप भी कहेंगे ससुराल हो तो ऐसा

भारतीय समाज में दामाद को काफी अहमियत दी जाती है, दामाद जब ससुराल जाता है तो उसके सम्मान में कोई कमी नहीं आती। दूल्हे के खाने-पीने, कपड़े सबका इंतजाम है, इसी भारतीय परंपरा को दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दामाद के लिए 379 तरह के व्यंजन बनाए गए हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह दामाद बहुत लकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के नरसापुरम का है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, बेटी और दामाद के स्वागत में परिवार की तरफ से कुल 379 तरह के व्यंजन परोसे गए. ये सभी व्यंजन 10 दिन की मेहनत से बनते हैं।

विडियो देखे-CLICK HERE

दामाद को परोसे जाने वाले व्यंजनों में शामिल हैं – 40 स्वाद वाले चावल, 40 करी, 20 रोटी-चटनी, 100 मिठाई, 70 पेय पदार्थ (शरबत) और अन्य खाद्य पदार्थ। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में दामादों के स्वागत में इस तरह की दावत देने की परंपरा रही है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब हिट मिल रहा है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस पर सैकड़ों कमेंट किए जा चुके हैं. इसे अब तक 17 लाख लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़े-Singrauli News: केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का ग्राम गड़हरा हेलीपैड में आगमन

यह भी पढ़े-Chanakya Niti: शादी से पहले अपने पार्टनर को इन बातों से परखें, आपकी भी शादीशुदा जिंदगी होगी सफल

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker