ज्वेलरी खरीदने के बहाने महिला ने दुकान से की लाखों रुपये के जेवरात की चोरी, कारनामा सीसीटीवी में कैद

गुजरात के एक ज्वैलरी शोरूम में चोरी का वीडियो सामने आया है, जहां दो महिलाएं एक बच्चे के साथ जेवर खरीदने के बहाने घुस जाती हैं, दोनों महिलाएं जेवर देखने के बहाने सामान चुरा लेती हैं-
गांधीनगर: गुजरात के एक ज्वैलरी शोरूम में चोरी का वीडियो सामने आया है. जहां दो महिलाएं एक बच्चे के साथ जेवर खरीदने के बहाने घुस जाती हैं, दोनों महिलाएं जेवर देखने के बहाने सामान निकाल लेती हैं-
देखे विडियो- (CLICK HERE)
बच्चों के साथ ज्वेलरी शॉप पहुंची 2 महिलाओं ने लाखों की ज्वैलरी चुरा दी, घटना गुजरात की है, Video हुआ सोशल मीडिया पर वायरल| pic.twitter.com/8tEqDTBXJ0
— Priya singh (@priyarajputlive) January 22, 2023
इसी बीच, जौहरी ने दुकानदार को धोखा दिया और गहने चुरा लिए, लेकिन ज्वेलरी शोरूम में जेवरात चोरी करते हुए उसकी करतूत पकड़ी गई है, सीसीटीवी वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं दुकानदार को चकमा देकर जेवर चुरा रही हैं। एल्किन शायद नहीं जानता कि दुकान के सीसीटीवी में उसकी चोरी की घटना रिकॉर्ड हो रही है।
यह भी पढ़े-भीड़भाड़ वाले इलाके में पत्नी की चाकू मारकर हत्या, गिरफ्तार
यह भी पढ़े- 7 बच्चों का पिता साली को ले कर भागा, जब पकड़ाया तो लोगों ने पिलाई पेशाब