Viral Video: मेट्रो में अचानक दिखी ‘भूल-भुलैया वाली ‘मंजुलिका’, सीट छोड़कर भागने लगे लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर मंजुलिका का गेटअप गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंजुलिका जैसी दिखने वाली लड़की की पहचान प्रिया गुप्ता के रूप में की जा रही है. ये लड़की मेट्रो में फिल्म भूल भुलैया के गाने ‘अमी जे तोमर’ पर परफॉर्म करती नजर आई थी-

वायरल वीडियो: आजकल युवाओं में फेमस होने की होड़ लगी हुई है. ऐसे में आज के युवा रील बनाकर रात-दिन सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में कभी कोई अजीबोगरीब डांस मूव्स करता नजर आता है तो कभी कोई खतरनाक स्टंट करता है. इन सबके बीच एक लड़की ने मशहूर होने के लिए कुछ ऐसा किया है, जिससे हर कोई दंग रह गया।
मंजुलिका लड़की बनकर मेट्रो में पहुंच गई Manjulika reached the metro as a girl
दरअसल, इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर जहां कई लोग डर गए हैं वहीं कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. हाल ही में एक लड़की नोएडा मेट्रो के अंदर फिल्म ‘भूल भुलैया’ के किरदार ‘मंजुलिका’ के वेश में पहुंची, इतना ही नहीं उनका मेकअप और बोलने का अंदाज भी पूरी तरह से ‘मंजुलिका’ था. लड़की का मेकअप बिल्कुल ‘भूल भुलैया’ की ‘मंजुलिका’ जैसा था। इतना ही नहीं वह लड़की ‘मंजुलिका’ की तरह बांग्ला बोलती नजर आई।
देखे विडियो-
#Watch : नोएडा मेट्रो में एक युवती फिल्म 'भूल भुलैया' वाली 'मंजुलिका' के गेटअप में नजर आई। यह लड़की मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों को डराने की भी कोशिश कर रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।#noidametro #bhoolbhulaiyaa #bollywood #viralvideo pic.twitter.com/3l06Tz5ltN
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 24, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘मंजुलिका’ के गेटअप में लड़की जैसे ही मेट्रो के डिब्बे में पहुंची तो कुछ यात्री इधर-उधर भाग रहे थे तो कुछ लोग उस पर हंस रहे थे. एक लड़का इस बात से बेखबर Earphones लगाकर गाने सुन रहा था। ऐसे में ‘मंजुलिका’ के गेटअप वाली लड़की उसे जोर से हिलाती है और फिर लड़का उसे देखकर इतना डर जाता है कि वह सीट छोड़कर भाग जाता है. दावा किया जा रहा है कि ये Viral video नोएडा की एक्वा लाइन से ग्रेटर नोएडा मेट्रो का है. Social media पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है|