breakingमध्यप्रदेशराज्य

कमलनाथ ने प्रशासन को दी धमकी, कहा- आठ महीने बाद हम आपसे पूरा हिसाब लेंगे

कमलनाथ ने प्रशासन को दी धमकी, कहा- आठ महीने बाद हम आपसे पूरा हिसाब लेंगे

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले यहां का सियासी पारा गरमाया हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बयान इन दिनों चर्चा में है। उन्होंने कहा, ‘8 मई को चुनाव होना है। अधिकारियों और पुलिस को बताएं कि हम आठ महीने में आपका हिसाब लेंगे। सभी कार्यकर्ता और पुलिस को कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि उनसे हिसाब लिया जाएगा। इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी टीकमगढ़ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी की थी। कमलनाथ ने कहा ‘जब सिंधिया बीजेपी में हैं तो पिछले साल ग्वालियर और पास के मुरैना में मेयर का चुनाव क्यों हारे. इससे पहले कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है.

वर्तमान सरकार को दिया चैलेंज

ये भी पढ़े – Sariya Cement Rate: सरिया सीमेंट इतना रुपया हुआ सस्ता,जानिए ताज़ा भाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान में कहा कि भाजपा के लोग उनसे 15 माह की सरकार का हिसाब लेते हैं. वे कहते हैं कि पहले शिवराज सिंह चौहान 18 वर्ष के शासन का हिसाब दें. इसके बाद ही 15 माह के कार्यकाल का हिसाब वे देंगे. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को खुली चुनौती दी कि वे एक मंच पर आकर आमने-सामने सवाल-जवाब कर सकते हैं.

सिंधिया ने भी पलटवार किया

वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर मध्य प्रदेश की पूर्व सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने सरकार के चार दोष गिनाए, पहला तबादला उद्योग, दूसरा वादा-विरोधी, तीसरा भ्रष्टाचार, चौथा माफिया-राज। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी, अच्छा हुआ आपकी इस तोप की परिभाषा नहीं बैठी. गौरतलब है कि मप्र में भाजपा की सरकार है। सरकार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। उस समय कमलनाथ सीएम बने थे। बाद में विधायकों के टूटने के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई। उस वक्त कमलनाथ सीएम थे।

ये भी पढ़े – 20 हजार से कम दामों में मिल रहा है Realme का यह फोन फ्लिपकार्ट

ये भी पढ़े – Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी में कौन होगा नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी, जानें ताजा सर्वे में किन नेताओं में है घमासान

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker