MP में बड़ा हादसा: आसमान में टकराए वायुसेना के दो फाइटर जेट, राहत और बचाव कार्य शुरू

MP में बड़ा हादसा: आसमान में टकराए वायुसेना के दो फाइटर जेट, राहत और बचाव कार्य शुरू
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो फाइटर जेट आपस में टकरा गए और क्रैश हो गए। इनमें से एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यहां वायुसेना का अभ्यास चल रहा था। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना इस बात की जांच करेगी कि दोनों विमान आपस में टकराए थे या नहीं। सुखोई में 2 और मिराज में एक पायलट था।
ये भी पढ़े – लड़के ने गुपचुप तरीके से रचा रहा था शादी, लड़की ने बुलाई पुलिस; परिवार के सामने खोली सारी पोल
जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए. अब तक मिली सूचना के अनुसार दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है. एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरने की बात सामने आ रही है. लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है.
मुरैना कलेक्टर ने कहा है कि दो पायलटों को बचा लिया गया है. हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. वायुसेना और जिला प्रशासन के अधिकरी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी है. ग्रामीणों के अनुसार विमान में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ लड़ाकू विमार जमीन पर आकर गिर गया.
ये भी पढ़े – आपके पास भी है यह गेहूं का बाली वाला सिक्का तो मिलेंगे लाखों,जानिए पूरी विवरण
ये भी पढ़े – महज 10 हजार रुपये में घर ले जाते हैं महिंद्रा की बोलेरो, लेकिन करना होगा ये काम