नहीं है कूलर और AC का बजट तो, मात्र 299 रुपए की कीमत में ख़रीदे यह पंखा, मिलेगी Cooler जैसी ठंडक

अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे विकल्प बताने जा रहे हैं जिससे आपको चिलचिलाते हुए गर्मी में मिलेगा यह आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगा, लेकिन इस सौदे को हथियाने से पहले आपको कुछ बातें पता होनी चाहिए, आज हम ऐसे पंखे के बारे में बात करने जा रहे है जो की कम से कम कीमत में भी कूलर और AC को भी फेल कर देता है, जानिए इसकी पूरी डिटेल-
इस पंखे की कीमत सिर्फ 299 रुपए है। वैसे तो इस पंखे की एमआरपी 598 रुपए है, लेकिन अब इस पर करीब 50 फीसदी का discount मिल रहा है, इसलिए यह आपको बेहद सस्ते में मिल सकता है। इसके अलावा आप Paytm से पेमेंट करने पर अलग से discount भी पा सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इस पंखे के ब्लेड काफी हल्के हैं और इस वजह से इसकी स्पीड काफी बेहतर है। इसे आसानी से धोया भी जा सकता है। इसके ब्लेड को पानी से धोया जा सकता है। इससे आपको सफाई करने में आसानी होगी और पंखे की स्पीड भी तेज होगी। अब क्योंकि इस पंखे की कीमत इतनी कम है कि हर कोई इसे खरीदने पर जोर दे रहा है.
अगर आप AJIO से CORTINA आईलेट कर्टन खरीदते हैं तो आप इसे 239 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं, जबकि इस पंखे की कीमत 598 रुपए है। यानी यह पंखा आपको पहले ही कीमत में मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक यह तेज रफ्तार वाला पंखा है जो काफी तेज हवा देता है। यही वजह है कि गर्मी के मौसम में इसकी काफी डिमांड रहती है। आप इसे आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-Intresting GK Question: भूख लगने पर कौन कंकड पत्थर खा लेता है?