सिंगरौली

Singrauli News: बूथ विस्तारक अभियान 2.0 अपने चरम पर, जिला संगठन प्रभारी भी डटीं मैदान मे

Singrauli News: बूथ विस्तारक अभियान 2.0 अपने चरम पर, जिला संगठन प्रभारी भी डटीं मैदान मे

 

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी का बूथ विस्तारक अभियान का द्वितीय चरण अपने चरम पर है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व मे जिले भर के 985 बूथों तथा 126 शक्ति केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता विस्तारक अभियान को मूर्त रूप देनें मे जुटे हैं। भाजपा के सांगठनिक दृष्टिकोण से जिले की तीन विधानसभाओं तथा दो आंशिक विधानसभाओं मे कुल मिलाकर 16 मंडल 126 शक्ति केंद्र तथा 985 बूथों पर विस्तारक तैनात हैं। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता इस विस्तारक अभियान को गुणवत्तायुक्त सम्पन्न कराने के लिये स्वयं विभिन्न शक्ति केंद्रों तथा बूथों पर‌ अनवरत प्रवास कर रहे हैं तथा विस्तारक अभियान की सतत निगरानी एवं समीक्षा कर रहे‌ हैं। विगत दिनों उन्होंने देवसर, चितरंगी तथा सिंगरौली विधानसभाओं के विभिन्न शक्ति केंद्रों तथा मतदान केंद्रों पर जा चुके हैं तथा विस्तारक अभियान की समीक्षा कर चुके हैं।

जिले की संगठन प्रभारी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी जी स्वयं सिंगरौली पहुंच चुकी हैं तथा विस्तारक अभियान को सफल करने हेतु मोर्चा सम्हाल लिया है। संगठन प्रभारी ने आज बैढ़न, तियरा तथा जयंत मंडलों के विभिन्न शक्ति केंद्रों तथा मतदान केंद्रों का दौरा किया‌ तथा विस्तारक अभियान की समीक्षा की। संगठन प्रभारी शक्ति केंद्रों के संयोजकों तथा बूथ समिति के सदस्यों से रूबरू हुईं तथा विस्तारक अभियान के 20 सूत्रीय बिंदुओं के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये। आगामी समय मे प्रभारी महोदया नियमित रूप से विस्तारक अभियान की समीक्षा करेंगी तथा अभियान मे लगे कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करेंगी।

विस्तारित अभियान के प्रथम चरण मे प्रत्येक बूथों की समितियों का गठन पूर्ण है तथा समितियों का डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है ।संगठन के निर्धारित मापदंड के अनुसार द्वितीय चरण‌ मे‌ बूथों की समितियों की समीक्षा करना है तथा पन्ना प्रमुख एवं समितियों का गठन‌ किया जाना है। प्रत्येक पन्ना समिति का वाट्सप ग्रुप तैयार करना है तथा एप मे अपलोड करना है। पन्ना समितियों मे हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से जोड़ना है तथा महिला हितग्राहियों को अति आवश्यक रूप से‌ समिति मे जोड़ना है। जिले भर के 985 बूथों पर हजार‌ से अधिक कार्यकर्ता विस्तारक अभियान को सफल करने मे जुटे‌ हैं तथा आगामी 24 तारीख तक सभी चरणों को‌ पूर्ण कर लिया जायेगा।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker