Hindi NewsTop storyबिजनेस

सहारा बैंक का पैसा कब मिलेगा और कैसे मिलेगा क्या करना पड़ेगा, कैसे करे संपर्क जाने……

सहारा इंडिया में निवेशकों का पैसा कब मिलेगा? तो जान लीजिये कि5 से 6 माह से राशि रुकी हुई है। किश्तों में भुगतान कर रहे हैं। निवेशकों को मार्च में पैसा मिल जाएगा।

सहारा बैंक का पैसा कब मिलेगा 2023?

सहारा इंडिया का पैसा किस दिन आएगा ? सहारा इंडिया में पैसा पैसा सभी के बैंक खाते में आना शुरू हो चुका है जो कि सभी के बैंक खाते में और आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप सभी के बैंक खाते में सिर्फ 2 से 3 दिनों के अंदर पैसे भेजे जाएंगे। जिसमें आप सभी का पैसा दिया जाएगा।

मैं सहारा रिफंड के लिए सेबी से कैसे संपर्क करूं?

किसी भी प्रश्न/प्रतिक्रिया या सहायता के लिए, आप 022-26449188/26449199/40459188/40459199 पर भी संपर्क कर सकते हैं या sebi@sebi.gov.in पर ई-मेल भेज सकते हैं।

सहारा इंडिया का टोल फ्री नंबर क्या है?

अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो आप से भी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। सेबी का टोल फ्री नंबर है 18002667575 और 1800227575 पर आप सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं यहां पर आपका समस्या दर्ज करवा सकते हैं।

सहारा कंपनी पैसा लौटा रही है?

सहारा इंडिया इन्वेस्टर्स रिफंड स्टेटस 2023: विभिन्न दस्तावेजों के आधार पर, सेबी ने आखिरकार कुल 17,526 बॉन्डहोल्डर्स के लिए रिफंड कर दिया है, जो एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से कुल 139.07 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए पात्र थे (उनके संबंधित खाता संख्या और आईएफएससी कोड में) बशर्ते)।

क्या सहारा इंडिया पैसा देगा?
सहारा से क्लेम लेने के लिए क्या करें

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी से क्लेम कर सकते हैं। बता दें सेबी (SEBI) ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।

ये भी पढ़े – Ration Card News Update 2023: राशन कार्ड धारको के लिए केंद्र सरकान ने लिया बड़ा फैसला, देश भर में लागू हुआ राशन का नया नियम

ये भी पढ़े – LPG Gas Subsidy: गैस सिलेंडर धारकों की चमकी किस्मत,केंद्र सरकार देने लगी गैस सब्सिडी..

ये भी पढ़े – Sell Old Notes Coins: अगर आपके पास भी है ये 20 रुपये का नोट तो यहां बेचें और पाएं 5 लाख रुपये, जानें पूरी जानकारी

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker