Hindi Newsटेक्नोलॉजीबिजनेस

Airtel के 599₹ के रिचार्ज पर Hotstar-Amazon Prime को 1 साल तक फ्री देखें

Airtel के 599₹ के रिचार्ज पर Hotstar-Amazon Prime को 1 साल तक फ्री देखें एयरटेल ने लॉन्च किया नया फैमिली प्लान एयरटेल कई फैमिली प्लान लेकर आया है। एयरटेल के फैमिली प्लान्स में 599 से 1499 के ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही कई अन्य सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध हैं।

Airtel ने लॉन्च किया नया फैमिली प्लान Airtel ने अपने कॉम्पिटिटर Jio को टक्कर देने के लिए नया फैमिली प्लान लॉन्च किया है। इस फैमिली प्लान में आप एक नंबर को रिचार्ज करके 2 से 5 नंबर तक एक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ इन यूजर्स को और भी कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिसमें कंपनी एक साल के लिए फ्री Hotstar और Amazon Prime मेंबरशिप भी दे रही है। ये सभी फैमिली प्लान एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं।

कंपनी की साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 599 रुपये से लेकर 1,499 रुपये का हर महीने का प्लान लिया गया है। इन फैमिली प्लान्स में 105 से लेकर 320GB डेटा मिल रहा है। साथ ही 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हैंडसेट प्रोटेक्शन, Xstream मोबाइल पैक और Wynk प्रीमियम का एक्सेस मिलता है।

599 वाला प्लान

एयरटेल 599 रुपये के फैमिली रिचार्ज प्लान में परिवार के दो यूजर्स का मोबाइल चल जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा एक साल के लिए Disney + Hotstar और Amazon Prime फ्री मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। एडिशनल कनेक्शन को भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

799 वाला प्लान

एयरटेल ने 799 रुपए और 998 रुपए में दो नए ‘ब्लैक फैमिली’ प्लान भी लॉन्च किए। 799 रुपए के प्लान में दो पोस्टपेड कनेक्शन और 105GB इंटरनेट मिल रहा है। इसके अलावार 350+ SD चैनल, Airtel Xstream, Disney+Hotstar की 1 साल की और Amazon Prime और Netflix के छह महीने की मेंबरशिप दे रहा है। इसी तरह, 998 रुपये के प्लान में 105GB इंटरनेट मिल रहा है। 40Mbps अनलिमिटेड डेटा के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन, Airtel Xstream, एक साल का Disney+Hotstar और छह महीने का Amazon Prime मिल रही है। फ्री में अनलिमिडेट 5 जी डेटा दे रहा है AIRTEL, ये स्टेप फॉलो कर उठाए फायदाफ्री में अनलिमिडेट 5 जी डेटा दे रहा है AIRTEL, ये स्टेप फॉलो कर उठाए फायदा

1499 परिवार योजना

एयरटेल के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में अधिकतम 5 मोबाइल एक्टिव हो सकते हैं। एयरटेल के इस प्लान को एक मेन यूजर के साथ 4 और सदस्य इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 200GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा Amazon Prime एक साल के लिए फ्री रहेगा। इस प्लान में अन्य चार यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त में मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े – LPG Gas Subsidy: गैस सब्सिडी पर बड़ी खबर! सरकार उन्हें देने लगी गैस सब्सिडी.., देखे ताजा जानकारी

ये भी पढ़े – मार्केट में खूब बिक रहा है यह मिनी एयर कूलर, ऑन करते ही फेंकता है कड़ाके की ठंडक, कीमत मात्र 799 रुपये, जल्द करे आर्डर

ये भी पढ़े – सहारा बैंक का पैसा कब मिलेगा और कैसे मिलेगा क्या करना पड़ेगा, कैसे करे संपर्क जाने……

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker