IAS Interview Questions: शीशे का रंग कैसा होता है?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवालों का विद्यार्थी जवाब नही दे पाते और नौकरी से वंचित रह जाते है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल: बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: अधिकोष
सवाल: वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है? यह एक ट्रिकी प्रश्न है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ ही आता है.
सवाल: भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब : अन्ना रामजन मल्होत्रा
सवाल: एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब: प्रश्न में ही उत्तर है. ध्यान से पढ़ियें यहाँ 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो हो गये न तीन सेब. अब सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगा.
सवाल: मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब : मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है.
सवाल: शीशे का रंग कैसा होता है?
जवाब: सफेद.
सवाल: हिंदी में पेंटर को क्या कहते हैं?
जवाब: चित्रकार.
सवाल:अमेज़न वर्षावन कितना बड़ा है?
जवाब: 6.7 मिलियन किमी²
ये भी पढ़े- Old note Sell: ट्रैक्टर वाला देगा आपको रुपयों से भरा थैला, ये 5 रुपये का नोट, बस एक छोटा सा काम करें
ये भी पढ़े- नीता अंबानी पहनी सोने की साड़ी,देखकर हर कोई रह गया दंग,देखिए