Aaj Ka Rashifal, 28 March 2023: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों की चमकेगी आज किस्मत, जानिए सभी जातको की राशिफल

Aaj Ka Rashifal,28 मार्च 2023: आज 28 मार्च 2023 मंगलवार है और आप जानना चाहेंगे कि आपका दैनिक राशिफल आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है आपका दिन, आपकी राशि में विभिन्न ग्रहों के प्रभाव के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन, क्या रहेगा आपका दिन दिन का शुभ अंक, कैसा रहेगा दिन का लकी कलर? तो आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं. आप इस तरह हताश होकर बैठ गए तो नुकसान आप के साथ कई लोगों का होगा. कारोबार में उन्नति के योग हैं. कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. न्यायपक्ष मजबूत होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भाग्योदय का समय है. अपनी पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जायें सफल होंगे. कार्यस्थल पर बार-बार हो रही मशीनरी के खराब होने से परेशान रहेंगे. मशीनरी का स्थान परिवर्तन कर दें, समाधान हो जाएगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— काला
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है. कई दिनों से आप के मन में किसी बात को लेकर दुविधा है. झूठ बोल कर आप स्वयं फंस सकते है. धन लाभ हो सकता है.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—आसमानी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
काम को टालना बंद करें और समय पर कार्य को करना सीखें. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. संतों का सानिध्य प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—स्वेत
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बेहतर सफलता के लिए कार्य योजना में बदलाव लाए. खुद के तोर तरीके को बदलें. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी. कपास तेल और लोह व्यापार से जुड़े लोगों को नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—गुलाबी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
केवल पैसा कमाने में ही न लगे अपनी जरूरी जिम्मेदारी में पूरी करें. व्यस्तता के चलते जरूरी कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो पायेंगे. नौकरी में तबादले के योग बन रहे है. आर्थिक लाभ संभव है.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— काला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अपने व्यवहार में परिवर्तन लायें. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से विवाद हो सकता है. आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. मान कीर्ति में वृद्धि होगी.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—ब्लू
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आत्मविश्वास और इष्टबल की मदद से सफलता मिलेगी. साझेदारी से लाभ होगा. मानसिकता बदलें और अच्छा सोचेंव्यावसायिक नए अनुबंध हो सकते है. पारिवारिक यात्रा के योग है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नई तकनीक के प्रयोग से लाभ होगा.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—सफेद
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर का कोई छोटा सदस्य आपसे कुछ कहने की चेष्ठा करेगा. ऐसे में उन्हें ध्यान से सुने और उनका सहयोग करे. पड़ोस में आपको लेकर सकारात्मक बाते होगी. व्योपारी का लाभ होगा नयें व्यापार शुरू करने से भी लाभ मिलेगा. उपहार मिलेगा l सफलता मिलेगी कुछ जरूरी काम छुट जाएगे.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मन ही मन किसी बात से परेशान है, पूर्ण विचार और अपने विश्वसनीयजनों से विचार कर निर्णय लें. शत्रु सक्रीय होंगे, विदेश यात्रा के योग बन रहे है. पूर्व में किये निवेशों से लाभ होगा.
शुभ अंक—6
शुभ रंग—आसमानी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अपने कार्यक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. गुस्सा करने से कुछ हासिल नहीं होगा. बड़ों का अनुभव आप के लिए लाभप्रद रहेगा. अपने मन की बातें और व्यापारिक योजना हर किसी को न बतायें नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—काला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जोखिम के कार्यों से दूर रहे. किसी अजनबी पर भरोसा न करें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप के विरोधी आप को उलझाने की कोशिश कर रहे है, सतर्क रहें. धन संचय में सफल होंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—लाल
यह भी पढ़े-MP: घंटों इंतजार करते रहे ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक ज्ञापन लेने नहीं आए एसडीएम।