बिजनेस

Saria Cement Price: जारी हुआ सभी ब्रांड के सरिया और सीमेंट का रेट, 28 मार्च 2023 का ताज़ा रेट

Saria Cement Price Today 28 March 2023:अगर आप भी अपना घर बनाने की सोच रहे हैं, तो अब आपके लिए घर बनाने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बाजार में सरिया और सीमेंट काफी सस्ते मिल रहे हैं, आइये जानते है आपके शहर में ब्रांड के अनुसार क्या है आज के सरिया और सीमेंट का ताज़ा रेट-

गूगल फोटो
Saria Cement Price: जारी हुआ सभी ब्रांड के सरिया और सीमेंट का रेट, 28 मार्च 2023 का ताज़ा रेट

बता दें कि महंगाई के इस दौर में सरिया और सीमेंट के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन कभी-कभी एक समय ऐसा भी आता है जब महंगाई में कुछ राहत मिलती है. सरिया और सीमेंट के दामजानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अभी सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं, जो लोग घर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बहुत अच्छा मौका है.

वहीं हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरिया और सीमेंट के दाम हमेशा एक जैसे नहीं रहते, समय-समय पर इनके दाम घटते और बढ़ते रहते हैं. कुछ दिनों पहले देखा गया था कि सरिया सीमेंट के दाम काफी बढ़ गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही सरिया और सीमेंट के दाम अपने आप नीचे आ गए, जबकि सीमेंट का रेट 400 रुपये प्रति बोरी से नीचे चल रहा है, आइये जानते है आपके शहरों के ब्रांड के अनुसार सरिया और सीमेंट का रेट-

जानिए क्या है आपके शहर में सरिया का रेट-

शहर के नाम दाम
दिल्ली 53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200-53,000 रुपये/टन

                                  सीमेंट का ब्राण्ड अनुसार रेट

अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट 350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी

यह भी पढ़े-Aaj Ka Rashifal, 28 March 2023: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों की चमकेगी आज किस्मत, जानिए सभी जातको की राशिफल

यह भी पढ़े-प्रतिदिन पेट्रोल भरवाने की झंझट ख़त्म,हीरो ने लॉन्च की 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर,इतनी है कीमत

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker