Auto

Yamaha R15 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर,मात्र 30 हजार में ले जाए घर

Sports Bikes बाइक्स की लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें यामाहा, बजाज और सुजुकी जैसी कंपनियों की प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मिलती हैं जो अपनी स्पीड, स्टाइल और पावर के चलते पसंद की जाती हैं। स्पोर्ट्स बाइक की मौजूदा रेंज में से एक है यामाहा आर15 (Yamaha R15) जिसके कई वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं।

यामाहा आर15 (Yamaha R15) की कीमत के बारे में बात करें तो इस स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.93 लाख रुपये हो जाती है।

यामाहा आर15 (Yamaha R15) को अगर आप भी पसंद करते हैं मगर इस बाइक की कीमत के चलते इसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसके सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील्स की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको आधी से भी कम कीमत में मिल सकती है।

यामाहा आर15 (Yamaha R15) के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो यूज्ड बाइक खरीदने, बेचने और लिस्टिंग का काम करती हैं।

Second Hand Yamaha R15

सेकंड हैंड यामहा आर15 पर पहली डील आपको मिल जाएगी OLX पर जहां यूज्ड बाइक सेक्शन में इस बाइक का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 30 हजार रुपये रखी गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या किसी तरह का ऑफर या डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

Used Yamaha R15

यूज्ड यामाहा आर15 पर दूसरी सस्ती डील आपको QUIKR वेबसाइट पर मिल जाएगी जहां दिल्ली नंबर वाला 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। बाइक की कीमत 40 हजार रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर सेलर की तरफ से कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

Yamaha R15 Second Hand

यामाहा आर15 सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल आपको मिलेगी BIKES4SALE वेबसाइट पर जहां इस स्पोर्ट्स बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट है और उसकी कीमत 48,900 रुपये रखी गई है। इस बाइक को यहां से खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।

सूचना: Yamaha R15 सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।

मगर किसी भी बाइक को ऑनलाइन खरीदने से पहले लोकेशन पर जाकर उस बाइक की असली कंडीशन, इंजन, टायर और बॉडी पार्ट्स की जांच जरूर कर लें ताकि डील होने के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।

ये भी पढ़े-Second Hand Bike: यहां से खरीदें सेकंड हैंड बाइक,बेहद ही सस्ते दामों में,देखिए पूरी जानकरी

ये भी पढ़े-प्रतिदिन पेट्रोल भरवाने की झंझट ख़त्म,हीरो ने लॉन्च की 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर,इतनी है कीमत

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker