Singrauli News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने 180 आवेदको की सुनी समस्याएं

Singrauli News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने 180 आवेदको की सुनी समस्याएं
कई समस्याओ का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कलेक्टर ने कराया निराकृत
सिंगरौली । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा 180 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई की गई। विदित हो कि कलेक्टर श्री परमार के अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आये 180 व्यक्तियो द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुये कलेक्टर को अपना आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा कई आवेदन पत्रो का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो के द्वारा त्वारित निराकरण कराया गया। तथा शेष आवेदन पत्रो को विभागीय अधिकारियो को आरे भेजते हुये निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा में आवेदनो को निराकृत कर आवेदनकर्ता को अवगत कराये।
कलेक्टर ने जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि जन सुनवाई में आने वाले आवेदनो पत्रो का निराकरण पूरी गंभीरता से करे। शासन की योजनाओ बंचित आवेदनकर्ताओ को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लभान्वित कराये। आज की जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियो में रोजगार दिलाने, भूमियो का उचित प्रतिकर दिलाये जाने के साथ ही अधिक आई विद्युत बिलो में सुधार कराने, पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने से संबंधित प्राप्त हुये ।जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।