बिजनेस

Sariya Cement Rate : सरिया सीमेंट के रेट में भयंकर गिरावट,देखिए

Sariya Cement : अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो आपको सामग्री की जरूरत होगी। जिसे वाजिब दाम में खरीदना आपके लिए आसान होगा। आज का लेख आपके लिए सरिया और सीमेंट की नई दरें लेकर आया है। रेबार सीमेंट, जो आमतौर पर घर के निर्माण में उपयोग किया जाता है, कीमत में उतार-चढ़ाव करता है। इसी तरह अगर आप भी सरिया, सीमेंट के नए रेट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

भारत में सरिया और सीमेंट के मूल्य में परिवर्तन लगातार होता रहता है, इनका संशोधन मानसिक रूप से किया जाता है। अगर आप भी सरिया और सीमेंट के न्यू रेट को लेकर अब तक विवरण नहीं ले पाए हैं, तो आप सभी को यह अपडेट जानना आवश्यक रहेगा । जैसा की आप सभी फ्रेंड्स जानते होंगे, कि पक्का मकान तैयार करने के लिए सरिया और सीमेंट सबसे अधिक उपयोग में लाए जा रहे हैं। क्योंकि यदि हम अपने मकान की अधिक उम्र चाहते हैं, तो उसके लिए मटेरियल अच्छा लगाना होगा। उसी प्रकार सरिया और सीमेंट इसी श्रेणी में आते हैं, जिनका उपयोग करने के लिए आपको अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ेगी। तो आप सभी इस राशि को खर्च करने से पहले उनके मूल्यों का विवरण यहां पर आसानी से चेक कर सकते हैं।

सरिया और सीमेंट का नया रेट

पहले के समय में मकान तैयार करने में मिट्टी और पत्थर उपयोग लाए जाते थे लेकिन उस मकान की उम्र अधिक नहीं होती थी। आज के समय में अधिकतर सरिया और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। कुछ लोग सरिया के बारे में नहीं जानते, हम आपको बता दें कि आयरन मतलब लोहा जिसका उपयोग आज के समय में मकान तैयार करने के लिए किया जा रहा है, वह मकान को काफी लंबी उम्र का वरदान देता है। उसी प्रकार इनके मूल्य भी उपयोग के कारण बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप भी सरिया और सीमेंट का नया रेट जानना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत के प्रसिद्ध नगरों में इनके रेट की जानकारी साझा की जा रही है जो कि आप सभी नीचे लिस्ट में चेक करने वाले हैं।

भारत के प्रमुख नगरों में सरिया का मूल्य

भारत के महानगरों में सरिया के मूल्य का विवरण चेक करना चाहते हैं तो आपके लिए वजन टन के अनुसार देखने को मिल जाएगा, जिसका मूल्य आप सभी नीचे दी गई लिस्ट में चेक कर सकते हैं-

  • दिल्ली 53,300 – 51,400 रुपए / टन
  • मुंबई 55,100 – 52,800 रुपए / टन
  • गोवा 53,500 – 51,300 रुपए / टन
  • गाजियाबाद 52,000 – 49,000 रुपए / टन
  • नागपुर 51,000 – 47,000 रुपए / टन
  • हैदराबाद 52,000 – 50,000 रुपए / टन
  • भावनगर 54,000 – 52,500 रुपए / टन
  • इंदौर 54,000 – 52,000 रुपए / टन
  • जयपुर 53,000 – 50,000 रुपए / टन

भारत में सीमेंट का रेट ब्रांड के अनुसार

भारत में बहुत सारे सीमेंट के ब्रांड बनाए जाते हैं और वह अच्छा कार्य करते हैं। अगर आप भी इन ब्रांड की तुलना उनके मूल्यों के अनुसार चेक करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए नीचे दी गई लिस्ट में सभी ब्रांड के सीमेंट का रेट चेक करने को मिल जाएगा-

  • अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये / बोरी
  • अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये / बोरी
  • एसीसी सीमेंट 375 रूपये / बोरी
  • बिरला सीमेंट 375 रूपये / बोरी
  • जे.के. सीमेंट 390 रूपये / बोरी
  • डालमिया सीमेंट 410 रूपये / बोरी
  • जेपी सीमेंट 390 रूपये / बोरी

ये भी पढ़े-Gold-Silver Rate : ये रहा आज का सोना-चांदी का का ताज़ा रेट

ये भी पढ़े-White Salt vs Pink Salt Benifits: जानिए सेंधा नमक और सफ़ेद नमक के बिच का क्या है अंतर ?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker