Top story

महिला टीचर ने छात्र के साथ 100 बार बनाए संबंध, ऐसे खुला राज

जहां खूब मस्ती-मजाक चल रहा होता है, वहीं शिक्षक भी गलतियों पर डांट खाने से चूक जाते हैं। गुरु-शिष्य का रिश्ता उन खास रिश्तों में से एक है। लेकिन इस कहानी में कुछ और ही है। 39 साल की महिला टीचर ने 15 साल के छात्र के साथ 100 से ज्यादा बार सेक्स किया।

बाल अपराध, स्कूलों में बच्चों द्वारा आए-दिन खुलेआम अंधाधुंध गोलीबारी होने या किए जाने के लिए बदनाम अमेरिका से विकसित देश में इन दिनों एक और आपराधिक घटना को लेकर बवाल मचा है. अमेरिकी हुक्मरानों के लिए सिरदर्द बनी इस नई घटना कहिए या मुसीबत को जन्म दिया है एक महिला टीचर ने. 15 साल की उम्र के बेटे के दोस्त और अपने ही एक स्टूडेंट के साथ यौन संबंध स्थापित करके. 39 साल की इस महिला टीचर ने इस घिनौनी हरकत को एक साल में 100 से ज्यादा बार अंजाम दिया।

हाईस्कूल में पढ़ने वाले अपने ही नाबालिग स्टूडेंट के साथ एक साल तक चोरी-छिपे यौन संबंध बनाने की आरोपी महिला टीचर को 6 साल जेल की सजा सुनाई गई है. ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाली महिला टीचर को फ्लोरिडा में बीते साल यानि सन् 2020 में गिरफ्तार किया गया था. इन तमाम तथ्यों से संबंधित एक रिपोर्ट पेंसाकोला न्यूज जर्नल ने भी प्रकाशित की. उस रिपोर्ट में कहा गया कि, महिला ने अपने जिस छात्र को यौन हिंसा का शिकार बनाया उसकी उम्र को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे. पड़ताल के शुरुआती दिनों में पीड़ित छात्र की उम्र 15 साल बताई जा रही थी।

कोर्ट ने तय की पीड़ित छात्र की सही उम्र

बाद में कोर्ट ने माना कि अपनी ही उम्रदराज महिला शिक्षिका द्वारा यौनाचार के शिकार होने वाले किशोर की उम्र 12 साल से अधिक मगर 16 साल से कम है. उम्र से संबंधित इन्हीं दस्तावेजों को आधार पर स्थानीय अदालत ने महिला के खिलाफ यौन अपराधी के रूप में मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी. जांच के दौरान एजेंसी को पता चला कि महिला टीचर ने एक साल में लगभग हर रोज ही अपने इस छात्र के साथ यौनाचार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. अपने छात्र के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की आरोपी महिला शिक्षिका के ऊपर आरोप है कि उसने मौका मिलने पर, छात्र के साथ कार, समुद्र तटों और घर में शारीरिक संबंध स्थापित किए।

शिक्षिका से मुलजिम बनी महिला को 6 साल जेल

पूछताछ के दौरान पीड़ित छात्र ने एस्कैम्बिया शेरिफ कार्यालय की जांच टीम के सामने कबूला कि, टीचर ने उसे यौन उत्पीड़न का शिकार तब बनाना शुरू किया था, जब उसकी उम्र करीब 15 साल थी. चंगुल में फंसा छात्र अपने साथ जबरन संबंध बनाए जाने को लेकर टीचर की कहीं किसी से शिकायत न करे. इसी के चलते आरोपी (अब छह साल की सजायाफ्ता शिक्षिका) महिला टीचर ने छात्र को गिफ्ट के रूप में आईफोन सहित कई कीमती वस्तुएं भी भेंट की थीं. उधर इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद मचे बवाल पर एस्कैम्बिया काउंटी स्कूल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यौन हिंसा की आरोपी टीचर हुई बेरोजगार

स्कूल के जिला अधीक्षक मैल्कम थॉमस ने बताया, “आरोपी महिला टीचर जेई हॉल सेंटर में शिक्षण संसाधन स्पेशलिस्ट के पद पर तैनात थी. इस घटना के सामने आने के बाद उसने पद से इस्तीफा दे दिया है.” खबरों के मुताबिक जिस छात्र को महिला टीचर ने यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया, वो छात्र महिला टीचर के बेटे का स्कूल में दोस्त भी है. फिलहाल इस मामले की बीते साल से ही सुनवाई कर रही एक अमेरिकी अदालत ने आरोपी महिला टीचर को सजा सुना दी है. यह सजा 6 साल की होगी. जब छात्र को उसकी महिला टीचर ने शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया तब स्टूडेंट, कक्षा 10 में पढ़ता था।

ये भी पढ़े-Summer Vacation 2023 : 2 महीने की हुई स्कूल की गर्मी छुट्टी,देखिए

ये भी पढ़े-Sariya Cement Rate : सरिया सीमेंट के रेट में भयंकर गिरावट,देखिए

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker