
IAS Interview Questions: सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते हैं, इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके प्रश्नों की श्रंखला जोड़ते हैं, इस सीरीज में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले आपके सुनेंगे। इन सवालों को अपने दो दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ Mind game भी खेल सकते हैं, आइये जानतें है कुछ नए सवालो के जबाब-
IAS Interview Questions : यदि फ्रिज में एक साथ गर्म और ठंडा पानी रखा जाए तो बताएं कि कौनसा पानी पहले बर्फ बनेगा…?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न – हाल ही में भारत में सबसे ऊँची अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया है ?
उत्तर – तेलंगाना।
प्रश्न – किसने हाल ही में बंदरगाहों पर 11 वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित किया है ?
उत्तर – नितिन गडकरी।
प्रश्न – कौनसा राज्य हाल ही में ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2022’ में शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश।
प्रश्न – हाल ही में किसने मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर – ज. बट्ट देवानंद।
प्रश्न – किसे हाल ही में ‘बिजनेस लीडर ऑफ़ द डिकेड पुरस्कार मिला है ?
उत्तर – कुमार मंगलम बिड़ला।
प्रश्न – बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश हाल ही में कौनसा बना है ?
उत्तर – घाना।
प्रश्न – हाल ही में किसने अपनी कॉफी टेबल बुक ‘द बैंकर टू एवरी इंडियन’ लांच की है ?
उत्तर – SBI.
प्रश्न – हाल ही में किस भारतीय को ‘टाइम मैगजीन’ के प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है ?
उत्तर – शाहरुख़ खान।
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब – सबसे पहले गरम पानी बर्फ में बदलेगा।
यह भी पढ़े-करोड़पति बनने के बाद बेटे ने पत्नी के लिए मां को घर से निकाला, खून खौला देगा पूरा किस्सा
यह भी पढ़े-MP Board Result : यहां से फटाफट चेक करे मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड रिजल्ट