EducationTop story

IAS Interview question: लड़का, लड़की के साथ ऐसा कौन सा काम करता है, जिसे करते ही वह रो पड़ती है?

IAS Interview question:  UPSC Exam के pre, Mains और Interview Round को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को IAS/IPSअधिकारी बनने के लिए चुना जाता है, Interview Round में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान के साथ-साथ कई मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आसान नहीं होता है,I AS में सबसे ज्यादा जरूरत होती है साक्षात्कार आत्मविश्वास है। इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल आपके Presence of Mind का पता लगाने के लिए आज हम आपके लिए ऐसे चुनिंदा सवालों की सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें Interview में पूछा जा सकता है।

सवाल: लड़का, लड़की के साथ ऐसा कौन सा काम करता है, जिसे करते ही वह रो पड़ती है?

जवाब : इस सवाल का जबाब अंत में दिया गया है|

सवाल– उस चीज का नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?

उत्तर : ढोलक, तबला।

सवाल : वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है?

उत्तर :  उम्र ।

सवाल– वह कौनसी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने ?

उत्तर : बैलगाड़ी , ऊंटगाड़ी या घोडा गाड़ी ।

सवाल– किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है ?

उत्तर :  नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है ।

सवाल : विश्व का कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ है?

उत्तर :  इसका सही जवाब है “नेपाल”

सवाल– दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में हैं ?

उत्तर : भारत एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं ।

सवाल– कौन सा रूम है जिसकी ना खिड़की है और ना दरवाजा?

उत्तर :  मशरूम

सवाल– फेवीकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता, जिसमें वहां भरा होता है।

उत्तर : फेवीकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है।

सवाल– पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है।

उत्तर : सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है ।

सवाल– कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?

उत्तर : नॉर्वे में 40 मिनट की रात होती है ।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?

उत्तर :  सड़क ।

सवाल– वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

उत्तर :  वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ ही आता है ।

सवाल– कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?

उत्तर :  राखी ।

सवाल– किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?

उत्तर : ईरान ।

सवाल– मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?

उत्तर :  मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।

सवाल: लड़का, लड़की के साथ ऐसा कौन सा काम करता है, जिसे करते ही वह रो पड़ती है?

जवाब : शादी करने के बाद बिदाई के समय लड़की रो पड़ती है |

यह भी पढ़े-

यह भी पढ़े-

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker