DA Arrear : केन्द्रीय कर्मचारियों की आ गई खुशखबरी,इस तारीख को मिलेगा एक साथ 18 महीने का भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगे भत्तों के बकाए को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता (डीए एरियर) नहीं मिला है। 18 माह का डीए बकाया है। डीए की घोषणा के बाद से ही केंद्रीय कर्मचारियों का संघ लगातार बकाया (महरघ भाटा) की मांग कर रहा है।
महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोत्तरी के बाद पेंशनरों ने अपने डीआर एरियर को लेकर भी पीएम मोदी से गुहार लगाई। लेकिन, समाधान नहीं निकला। अब एक बार फिर उम्मीद जगी है। डेढ़ साल के एरियर ( DA Arrear ) को लेकर सरकार से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं. यूनियन का मानना है कि सरकार को बातचीत से समझौता करना चाहिए।
एरियर आया तो मोटी रकम मिलेगी
कार्यकर्ता अभी भी मांग पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत जारी है। सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को अगर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर का एरियर मिल जाता है तो यह बहुत बड़ी रकम होगी. जेसीएम (कर्मचारी पक्ष) की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया ( DA Arrear ) 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है. वहीं, अगर लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) की गणना की जाती है, तो कर्मचारी के हाथ में डीए एरियर रुपये होगा। 1,44,200। 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
कितना होगा 18 महीने का डीए एरियर
केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है ! 7वें वेतन आयोग डीए एरियर ( DA Arrear ) के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा !
हीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर ( DA Arrear ) की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा !
4320+3240+4320 रुपए Dearness Allowance के हिसाब से जुड़ेंगे
यानी अगर केंद्रीय कर्मचारियों की पे मैट्रिक्स ( DA Arrear ) के हिसाब से मिनिमम सैलरी 18000 रुपये है तो उन्हें 11,880 रुपये महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर (4320+3240+4320 रुपये) के तौर पर मिलेगा।
11 फीसदी एकमुश्त भुगतान होगा
वर्ष 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में एक साथ 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इसे एक जुलाई 2021 से लागू किया गया है। जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 का डीए एरियर ( DA Arrear ) महमारी के चलते फ्रीज रखा गया था। जब पिछले साल प्रतिबंध हटा लिया गया था, तब सरकार ने इसकी घोषणा की थी। लेकिन, डीए एरियर पर बात नहीं बनी । अगर अब 18 माह के एरियर पर बात बनती है तो उन्हें 11 फीसदी का एकमुश्त महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर दिया जाएगा !
ये भी पढ़े- Old Coin Sell : 25 पैसे के सिक्के के बदले आपको मिलेंगे 50 लाख रुपए,जल्दी देखिए बेचने का तरीका
ये भी पढ़े- Sahara India : यहाँ करे आवेदन तुरंत मिलेगा सहारा इंडिया का पैसा