EducationTop story

IAS Interview Questions: वो कौन-सा काम है जिसे शादीशुदा औरते रोज करती हैं लेकिन कुंवारी लड़किया शादी से पहले कर लें तो बदनाम हो जाती है?

IAS Interview Questions: सोशल मीडिया पर कुछ इंटरव्यू के सवाल वायरल हो रहे हैं, इन सवालों के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, साक्षात्कारकर्ता कुछ कठिन प्रश्न पूछता है जिनका उत्तर देना काफी आसान होता है, बहुत कम लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं, साक्षात्कारकर्ता बहुत पेचीदा प्रश्न पूछता है जिनका उत्तर देना आसान होता है, हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ सवाल जो आपको इंटरव्यू पास करने में मदद करेंगे।

सवाल: कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता.

जवाब: हाथी, हाथी काफी बड़ा भारी जानवर होता है वो कभी कूद नहीं सकता.

सवाल: पृथ्वी पर अगर ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा?

जवाब : अगर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी हो गई तो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा. बिल्कुल वैसा ही, जैसा हॉलीवुड मूवी में कभी कभार कीड़ों को बड़े आकार में दिखाया जाता है.

सवाल : मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो यानि भौंहे.

सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?

जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.

सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?

जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?

जवाब: जंको तबी.

सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?

जवाब: गुलाब जामुन.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?

जवाब: खामोशी.

प्रश्न:- वो कौन सा काम है जो करते वक़्त महिला पुरुषो से बोलती है की थोड़ा और अंदर डालो

उत्तर:- सुई में धागा डालते वक़्त

प्रश्न:- वो ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की एक बार देती और बार बार मांगने से मना कर देती है

उत्तर:- सलाह

प्रश्न:- किसी लड़की का शरीर सबसे ज्यादा गर्म कब होता है

उत्तर:- बुखार में

प्रश्न:- वो क्या है जो लड़की पहली बार करवाने पर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाती है?

उत्तर:- कान में छेद

प्रश्न:- वो क्या है जिसके आधा जाने पर दर्द होता है पर पूरा जाने पर अच्छा लगता है लड़कियों को ?

उत्तर:- हाथ में कंगन , कड़ा , चूड़ी

प्रश्न:- वो कौन सी चीज है जो महिला पहली बार अपने पति के हाथ से डलवाना पसंद करती है|

उत्तर:- मांग में सिंदूर

प्रश्न:- वो कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियों के बड़े बड़े होते है और लड़को के छोटे छोटे होते है

उत्तर:- बाल

प्रश्न:- ऐसी कौन सी पूजा है जिसे करने के बाद हमारा पेट भर जाता है

उत्तर:- पेट पूजा

प्रश्न:- को कौन सी चीज है जिसके एक बार फटने कोई सील नहीं सकता

उत्तर:- गुब्बारा और दूध

प्रश्न:- वो कौन-सा काम है जिसे शादीशुदा औरते रोज करती हैं लेकिन कुंवारी लड़किया शादी से पहले कर लें तो बदनाम हो जाती है?

उत्तर:- सिंदूर लगाना और मंगलसूत्र पहनना

यह भी पढ़े-Small Business Idea : इस बिजनेस को मात्र 5000 में करके रोजाना कमाए 2000 रुपए

यह भी पढ़े-Interesting GK Questions: लड़की के शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता है?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker