मध्यप्रदेश

MP : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से चार मकान जलकर खाक

MP : छतरपुर जिले के गौरिहार अनुमंडल के पहाड़ा गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही समय में यह फट जाता है। सिलेंडर फट गया और आग पूरे घर में फैल गई। आग पर काबू पाने के दौरान तीन और घर जलकर खाक हो गए। कुछ ही देर में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

सिलेंडर फटने से फैली आग से मच गई अफरा तफरी

घटना मंगलवार शाम के समय की है जहां पहरा निवासी चुन्नू गोस्वामी के घर मुंडन संस्कार का आयोजन था। जिसमें शरीक होने बाहर से रिश्तेदार भी आए थे। जिसमें बच्चे और महिलाएं भी थीं। सभी के लिए भोजन मुख्य द्वार के सामने ही बन रहा था कि अचानक गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से उसमें आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया।

सिलेंडर फटने के बाद आग चारों तरफ तेजी से फैली और घर धू-धू कर कच्चा मकान जलने लगा। आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के बीच अगर आग को फैलने से नहीं रोका गया होता तो आग दर्जनों घरों में फैल जाती। इस घटना में मुंडन संस्कार में बाहर से पहुंची महिलाओं के जेवर, मोबाइल, नगदी रुपए और कपड़े आदि सामान जलकर नष्ट हो गया।

बड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं और बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

मुख्य द्वार पर सिलेंडर फटने से सबसे पहले आग ने दरवाजे व आसपास की जगह को घेर लिया। जिसके बाद अंदर कोई जा नहीं सकता था। ग्रामीणों और मकान मालिक ने हिम्मत जुटाते हुए पीछे बनी पांच फीट की दीवाल को फांदकर अंदर प्रवेश किया गया तथा महिलाओं और बच्चों को दीवाल के बाहर पहुंचकर सुरक्षित निकाला।

इसी दौरान चुन्नू गोस्वामी ने सोचा एक बार और देख आऊं कोई रह तो नहीं गया। उसने अंदर जाकर देखा तो एक पांच साल की छोटी बच्ची दूसरे कमरे में डर के कारण रजाई में छिपी रो रही थी। उसे भी किसी तरह आग की लपटों के बीच से बाहर निकाला गया। इसी बीच ग्रामीण युवाओं ने भैंस व उसके बछड़े को भी पांच फीट की दीवाल से बाहर धकेला। युवाओं की हिम्मत और सूझबूझ के चलते एक बड़ी घटना को बचाया जा सका।

चुन्नू के मकान से तीन घरों में और पहुंची आग

इस भीषण आगजनी में चुन्नू गोस्वामी के अलावा तीन और मकान आग से जलकर खाक हो गए। चुन्नू के घर से आग सियाराम भुर्जी फिर छोटे यादव और बाद में मुन्ना यादव के मकान तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों के अनुसार आग बुझाने के लिये पर्याप्त साधन न होने के कारण जल्द काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि अगल बगल के बोर चालू कराए गए टैंकर से भी पानी आया मगर तेज गति से हवाओं के साथ फैल रही आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका।

एसडीएम सहित तहसीलदार ने किया घटना स्थल का दौरा

मामले में एसडीएम देवेंद्र चौधरी व तहसीलदार आकाश नीरज ने संयुक्त रूप से घटना स्थल का दौरा किया व पीड़ित परिवार से मुलाकात की। एसडीएम ने पटवारी और राजस्व निरीक्षक को आगजनी में हुए नुकसान के आकलन करने व प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शासन से हर संभव मदद दिलाए जाने का भी भरोसा दिलाया है। उन्होंने संबंधित सेल्समैन को निर्देशित किया है कि तत्काल पीड़ित परिवार को राशन मुहैया करवाए।

ये भीं पढ़े-UPSC Interview Questions: कौन सा प्राणी सर कटने के बाद भी जिंदा रहता है?

ये भीं पढ़े-UP : 48 साल की सासू मां दामाद को दे बैठी दिल,और फिर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker