IAS Interview Questions : क्या पानी पीते ही मर जाता हैं?

Intresting GK Questions: इन दिनों सोशल मीडिया पर रोचक जीके प्रश्न क्विज और पजल वायरल हो रहे हैं। इस प्रकार के प्रश्न (करंट अफेयर्स) सरकारी नौकरी के साक्षात्कार और परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। यह सवाल रोचक होने के कारण आम लोग भी इसके बारे में जानना चाहते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हर किसी को पता होना चाहिए। आइये जानते है कुछ सवालो का जवाब
प्रश्न – हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर – सिलवासा।
प्रश्न – किसने हाल ही में ‘प्रमोटिंग मिलेट्स इन डाइट्स: बेस्ट प्रेक्टिसेस अक्रॉस स्टेट्स/UT ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक जारी की है ?
उत्तर – नीति आयोग।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य को स्वछता के लिए ‘HUDCO’ पुरस्कार मिला है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश।
प्रश्न – प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाल ही में FM कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने FM ट्रांसमीटरों का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर – 91 ट्रांसमीटर।
प्रश्न – हाल ही में किसने कारीगरों और बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘हथकरधा पोर्टल’ लांच किया है ?
उत्तर – पीयूष गोयल।
प्रश्न – हाल ही में नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत कितने मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जाएगी ?
उत्तर – 04.
प्रश्न – भारत ने किस देश के साथ हाल ही में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर – जर्मनी।
प्रश्न – हाल ही में प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर – अभिलाष टॉमी।
प्रश्न – क्या पानी पीते ही मर जाता हैं?
उत्तर –कंगारू रेट ही वो जाववर है, जो पानी पीते ही मर जाता है.
ये भी पढ़े- Interesting GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो एक बार फट जाए जाये तो उसे कोई भी नहीं सील सकता?