breakingमध्यप्रदेश
MP News : सीधी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना, 4 लोग घायल..

MP News : आप सभी को बतादे की MP के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में मंगलवार के एक ऑटो पलट (Auto flip) गया है, यह हादसा दुअरा मोड़ पर हुआ है, ऑटो (auto)चुरहट से दुअरा जा रही थी और ऑटो तेज रफ्तार (auto over speed) में था ऑटो (auto) वाला ऑटो (auto)को नही समाल पाया और ऑटो (auto) पलट गया..
हादसे की जानकारी मिलते ही चुरहट पुलिस मौके पर पहुंच गई। ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। ऑटो एमपी 53 आर 3675 में चार यात्री लल्लू कोल (50), मालती सिंह (60), सूर्यांश सिंह (22), राजकली रावत (35) सवार थे। ये सभी गांव दुआरा के रहने वाले हैं। हादसे के बाद चारों घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया है। एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
यह भी देखे: GK Questions: सड़क के बीच सफेद पट्टी क्यों होती है ?
यह भी देखे: Phone Pay से कमाए रोजाना के 3000 रुपये, जानिए घर बैठे मोबाइल से कमाने का बेहतरीन तरीका
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1