MP News: आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार हुए लड़के-लड़कियां

MP News: आप सभी को बता दे कि विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली (Singrauli) में छापेमारी के बाद हरकत में आई सतना पुलिस ने सतना शहर और मैहर में चल रहे स्पा सेंटरों (spa centers) पर भी छापेमारी, वहीँ दूसरी तरफ सतना (Satna) के एक केंद्र में तीन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है पुलिस ने केंद्र से कुछ गर्भनिरोधक गोलियां और अन्य नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक सामग्री बरामद-

जानकारी के अनुसार सतना पुलिस मंगलवार को हरकत में आई और सतना शहर के पन्ना रोड उमरी स्थित बुद्धा थाई स्पा एंड मसाज सेंटर में शाम को छापेमारी की. पुलिस यहां पहुंची तो केंद्र में अलग-अलग कक्ष में तीन युवक व तीन युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को केंद्र से गर्भनिरोधक गोलियां समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली।
उमरी में यूनियन बैंक भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर यह स्पा सेंटर जयस्तंभ चौक रीवा निवासी अंकुर प्रजापति चलाते थे. जबकि उसने शिवम केवट निवासी झिन्ना रामनगर सतना को अपना सहायक बना रखा था। पुलिस ने युवक-युवतियों के साथ अंकुर और शिवम को भी हिरासत में ले लिया। छापेमारी करने गई पुलिस टीम सभी को अपने साथ थाने ले गई। केंद्र से पकड़े गए युवकों की पहचान भी पुलिस ने गुप्त रखी है।
सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उमरी स्थित भवन में संचालित बुद्धा थाई स्पा सेंटर में अनैतिक एवं आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत मिली थी. मंगलवार को पुलिस ने केंद्र पर छापा मारकर संचालक अंकुर व उसके सहायक शिवम, तीन युवक व तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. यहां उसे स्पा की आड़ में देह व्यापार करते पकड़ा गया है।
केंद्र में यौन वर्धक बताई जाने वाली दवाएं भी पाई गई हैं। निदेशक और सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां बाहरी हैं। बता दें कि सतना शहर में कई जगह ऐसे केंद्र संचालित हो रहे हैं।
मैहर में मिला ताला
पुलिस की एक टीम ने मैहर के कटनी रोड पर संचालित एक थाई स्पा सेंटर पर भी छापा मारा। लेकिन पुलिस के यहां पहुंचने से पहले ताला लटका हुआ था, इसलिए पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि पुलिस का दावा है कि आसपास के जिलों में कार्रवाई की आशंका से निदेशक ने पहले ही केंद्र पर ताला लगा दिया है, लेकिन चर्चा यह भी है कि कार्रवाई की खबर लीक हो गई थी. उधर, सतना शहर में एक केंद्र को छोड़कर कहीं छापेमारी नहीं की गयी.
यह भी पढ़िए: E-Shram Card Payment: ऐसे करें चेक कि ई-श्रम कार्ड का पैसा आया या नहीं