Auto

Bajaj Pulsar N160 Launched: Bajaj की धासु बाइक मार्केट में आई तहलका मचाने,देखिए फीचर्स और कीमत

Bajaj Pulsar N160 Launched: बजाज ऑटो ने OBD2 और E20 फ्यूल कंप्लायंट बाइक्स (Fuel Compliant Bikes) लॉन्च की हैं। इसके बाद दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 का 2023 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट बाइक डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। दिलचस्प बात यह है कि नई बाइक पल्सर लाइनअप की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। 2023 पल्सर N160 मोटरसाइकिल को 1,29,645 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

New pulsar में सबसे बड़ा बदलाव यही है कि इसे OBD2 कॉम्प्लीयंट इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा नई मोटरसाइकिल E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगी. बता दें कि 1 अप्रैल से देश में RDE और BS6 फेज 2 एमिशन नियम लागू हुए हैं. नए एमिशन नियमों का पालन करते हुए ऑटो कंपनियां अपनी मौजूदा गाड़ियों को अपग्रेड कर रही हैं.

Bajaj Pulsar N160 E20 फ्यूल से चलेगी नई पल्सर

बजाज की नई पल्सर का Diagnostic System Real Time में एमिशन लेवल को ट्रैक करता है. कोई भी दिक्कत होने पर इंडिकेटर के जरिए डैशबोर्ड पर सूचना मिल जाएगी. इसके अलावा मोटरसाइकिल को E20 फ्यूल कॉम्प्लीयंट बनाया गया है. इसका मतबल है कि इस बाइक में पेट्रोल के साथ 20 फीसदी इथेनॉल मिला फ्यूल भी काम करेगा.

Bajaj Pulsar N160 इंजन

बजाज पल्सर के नए मॉडल में 164.82 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन की पावर मिलेगी. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसके ट्विन DRLs के साथ सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट को बरकरार रखा है. इसके अलावा बॉडी-कलर्ड हेडलैंप काउल, कलर-मैचिंग फ्रंट फेंडर, इंजन काउल और स्प्लिट-स्टाइल सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Bajaj Pulsar N160 में फीचर्स भी है लाजवाब

पल्सर एन160 के स्टाइल में भी बदलाव नहीं किया गया है. नई बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. एन160 में तीन कलर वेरिएंट- ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू कलर दिए गए हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसूबी चार्जर, डिस्टेंस-टू-एंपटी मीटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़े-एक ऐसी जगह जहां सभी भाइयों के साथ होती है एक ही लड़की से शादी ऐसे किया जाता है समय का बंटवारा

ये भी पढ़े-MP News: शराब के उच्च दाम से परेशान, विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र…

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker