Sport

LSG vs MI IPL 2023 : अपने बीमार पिता के लिए खेलने उतरे मोहसिन खान,देखिए

LSG vs MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत में लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी में मुंबई के पलटन में छक्का लगाया। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। उन्होंने इस जीत को अनोखे अंदाज में अपने पिता को समर्पित किया। अपने पिता की तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेलने का साहसी कदम उठाया। उन्होंने अपने पिता से ज्यादा टीम को महत्व दिया। जिसे जानकर हर क्रिकेट फैन उनकी तारीफ कर रहा है. आइए इस लेख के माध्यम से जानें कि यह सब क्या है।

मोहिन खान ने अपने पिता के ली जी जान से की मेहनत

लखनऊ और मुंबई के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया। इस मैच का रूख दोनों में से किसी भी टीम की तरफ झुक सकता था। लेकिन, मोहसिन खान ने अपनी करामाती गेंदबाजी से मुंबई की पलटन को घुटनो के बल ला गिराया। जीत के लिए मुंबई को आखिरी के ओवर में 11 रनों की दरकार थी। इससे पहले मोहसिन ने 2 ओवर में काफी रन खर्च किए थे। हालांकि, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उन पर विश्वास जताया और रिसल्ट हम सब के सामने ही है। उन्होंने आखिरी ओवर में केवल 4 रन ही खर्च किए और लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम किया।

इसी बीच उनहोंने इस जीत को अपने बीमार पापा को समर्पित किया है। गौरतलब है कि उनके पिता पिछले 10 से अस्पताल में बीमारी की वजह से भर्ती थे। पिता को डिस्जार्च करा कर उनके लिए खेलना काफी मुश्किल भरा हुआ रहा था। जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस उनसे सहानुभुती लगाए बैठे है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत भी दिलाई।

मोहसिन खान का शानदार प्रदर्शन

मोहसिन खान सीजन की शुरूआत में अपनी चोट से काफी ज्यादा परेशान चल रहे थे। चौट इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें शुरू के काफी मुकाबलो से दूर रहना पड़ा था। लेकिन, वापसी के बाद उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। इसके बाद उन्हें फिर दूसरे मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। इसी कप्तान क्रुणाल और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खेलने का एक और मौका दिया। इस बार उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया।उन्होंने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 बड़ा विकेट अपने नाम किया। उन्होंने आखिरी ओवर में केवल 4 रन ही खर्च किए। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 8.70 का रहा।

ये भी पढ़े-Goose Bumbs: आपको भी हो जाते है रोंगटे खड़े,जानिए क्यों होता है ऐसा

ये भी पढ़े-Mughal Story: जानिए, मुगल हरम में कैसी थी हिन्दू बेगमों की स्थिति?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker