Top story

Love Affair : आंधी रात को ससुर ने बहू को रंगेहाथ प्रेमी के साथ पकड़ा,और फिर

हरप्रसाद ने रात करीब 1.30 बजे दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके पिता दिनेश व भाई छोटू ताला तोड़कर ले गए. आइए जानते हैं पूरी खबर

भरतपुर जिले के चिकसाना थाना अंतर्गत नौह गांव से करीब पांच माह पहले लापता हुए युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है. लापता युवक के पिता ने लापता युवक की पत्नी और उसके प्रेमी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

इसको लेकर पुलिस ने कुछ अहम सुबूत भी जुटाए हैं। रविवार देर शाम पुलिस ने गांव नौंह के पास नहर से कुछ सुबूत जुटाए। हालांकि गोताखोर नहीं मिलने के कारण अन्य काम सोमवार सुबह किया जाएगा।

पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई

युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की गिरेबां तक पहुंच गई। पुलिस को पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार मई माह में नौंह गांव निवासी पवन कुमार (37) पुत्र हरप्रसाद शर्मा अचानक अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी परिजन उसे नहीं खोज सके।

इस पर 4 जून को लापता युवक के पिता हरप्रसाद शर्मा पुत्र रम्भोलाल निवासी नौंह ने थाना चिकसाना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया था कि पवन के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह अचानक लापता हो गया। अक्टूबर में लापता युवक के पिता ने फिर से पुलिस को अहम सूचना दी। इसमें चौंकाने वाली बात बताईं। पवन के दो बच्चे हैं, जिनमें पुत्र कार्तिक (6) एवं पुत्री कृतिका (4) हैं।

पवन के लापता होने के बाद भी मिले प्रेमी-प्रेमिका

लापता युवक पवन के पिता हरप्रसाद ने पुलिस को दिए लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि पवन की पत्नी रीमा के गांव के ही भोला उर्फ भागेन्द्र पुत्र दिनेश से अवैध संबंध हैं। हरप्रसाद ने रात करीब एक बजे दोनों को संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भी दी थी, लेकिन पुलिस के आने से पूर्व ही भोला का पिता दिनेश व उसका भाई छोटू उसे ताला तोड़कर छुड़ाकर ले गए।

बेटे को या तो मार दिया या कहीं गायब कर

पत्र में कहा था कि इन्हीं अवैध संबंधों के चलते भोला व उसकी पुत्र वधू रीमा ने उसके बेटे को या तो मार दिया या कहीं गायब कर दिया। पत्र में प्रार्थी ने रीमा एवं भोला से जान-माल का गंभीर खतरा भी बताया था। परिजनों की ओर से जाहिर हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू की। जांच में पुलिस को अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। पुलिस ने परिजनों के बताए अनुसार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

परिजनों को खून से सनी एक रजाई की खोली मिली

लापता हुए युवक पवन के कमरे के बेड के अंदर बने बॉक्स में परिजनों को खून से सनी एक रजाई की खोली मिली थी। इससे परिजनों की हत्या का शक गहरा गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर पुलिस को सूचना दी। इसमें बताया था कि घटना के एक-दो दिन बाद ही पवन की पत्नी रीमा ने अपने मायके कानपुर से परिजनों को बुला लिया और उनके साथ चली गई।

ये भी पढ़े-Chanakya Niti : चरित्रहीन महिलाओं को इन सरल तरीकों से पहचाने,जानिए

ये भी पढ़े-Interesting GK Question : यदि मां का नाम mrs 90 हैं बेटेे का नााम 80 हैं बेटी का नाम 70 हैं तो बताइए पिता का क्‍या नाम होगा?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker