Ration Card: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगा राशन कार्ड धारको को इस महीने 2 बार राशन सामाग्री

Ration Card Latest News: सरकार ने इस महीने यानी मई में दो महीने का राशन बांटने का फैसला किया है, यह राशन दो अलग-अलग तारीखों में सरकारी सस्ते दुकानों से बांटा जाएगा, हरियाणा सरकार के 31 लाख 87 हजार 107 कार्डधारियों को मई माह में दो बार चीनी, गेहूं व चावल का वितरण किया जाएगा, यह राशन अप्रैल और मई दोनों महीने के लिए होगा-

जनवरी से राशन वितरण में समस्या आ रही थी
डिपो के माध्यम से अप्रैल माह के राशन का वितरण किया जा रहा है। इसके बाद 20 मई के आसपास मई का राशन बांटा जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र लागू होने के बाद एक माह के राशन वितरण को लेकर जनवरी माह से समस्या शुरू हुई थी. इसके बाद जनवरी में फरवरी, फरवरी में मार्च और मार्च में अप्रैल में राशन बांटा गया। अप्रैल का राशन मई में बांटा जा रहा है। इसके साथ ही 20 मई को मई का राशन वितरण करने की योजना है। इस तरह सरकार द्वारा मई माह में हितग्राहियों को दो राशन दिए जाएंगे
31.87 लाख कार्डधारकों को होगा फायदा-
राशन कार्ड नवीनतम समाचार: हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मई महीने में 31.87 लाख कार्ड धारकों को गेहूं और चीनी का वितरण किया जाएगा। इसमें अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड धारकों के लिए 26 हजार 259 किलोग्राम और गरीबी रेखा से नीचे के राज्य (SBPL) कार्ड धारकों के लिए मई माह के लिए 20.64 लाख किलोग्राम के आवेदन जारी किए गए हैं। इसी तरह AAY को 19.28 लाख और SBPL श्रेणी को 3.40 करोड़ किलो गेहूं का आवंटन मई में इन कार्डधारियों के लिए जारी किया गया है।
यह भी पढ़े-Honda EM1: हौंडा ने लाँच किया नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ फीचर्स भी दमदार-
यह भी पढ़े-Kisan Karj Mafi Yojana List 2023: किसानो की कर्ज माफ़ी की लिस्ट हुई जारी, देखिये लिस्ट में अपना नाम