Atiq Ahmed: अतीक ने शाइस्ता परवीन को नहीं बल्कि अपने गर्लफ्रेंड के बेटे के नाम की करोड़ों की संपत्ति!

Atiq Ahmed: अतीक अहमद से जुड़ी ये नई खबर चौकाने वाली है उत्तर प्रदेश के इस माफिया अतीक ने साबरमती जेल के अंदर अपनी वसीयत बना ली थी. ऐसी वसीयत अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी नहीं पता थी, अब सामने आया है कि वसीयत में अतीक ने शबनम के बेटे आरिफ को भी हक दिया है, अब सवाल यह है कि कौन है ये आरिफ? अतीक को इससे इतना लगाव क्यों था?

संपत्ति के 5वें धारक अतीक और आरिफ के बीच क्या संबंध है, What is the relationship between Atiq and Arif, the 5th holder of the property?
उत्तर प्रदेश माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की संपत्ति को लेकर यह एक चौंकाने वाली खबर है। अपने काले धंधे से करोड़ों की कमाई करने वाले अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने मरने से पहले अपनी वसीयत बना ली थी. अतीक जानता था कि उसके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए वह अपनी संपत्ति का बंटवारा पहले ही करना चाहता था। सभी जानते हैं कि अतीक के पांच बेटे थे जिनमें से असद की मौत हो चुकी है। अगर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने वसीयत नहीं की होती तो उनकी बेशुमार दौलत अतीक के चारों बेटों और शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) में बंट जाती, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अतीक की वसीयत निकली है और उसमें शबनम के बेटे का नाम लिखा है।
शाइस्ता परवीन को अतीक अहमद की इच्छा से झटका लगेगा,Shaista Parveen will be shocked by Atiq Ahmed’s wish-
अतीक के पास दुबई में अरबों रुपए की संपत्ति है, अतीक ने कारोबार में काफी पैसा भी लगाया है, सामने आ रही खबरों के मुताबिक अब दुबई की सारी प्रॉपर्टी आरिफ MBA के नाम से होंगी. आरिफ शबनम का बेटा है, अतीक जब जेल में था तो शबनम अक्सर जेल में अतीक (Atiq Ahmed) से मिलने आती थी, कई बार शबनम भी अपने आरिफ के साथ आ गई।
प्रेमिका का बेटा संपत्ति का हकदार है,The wife’s son is entitled to the property-
शाइस्ता, शबनम के बारे में जानती थी, लेकिन शायद नहीं जानती थी कि अतीक इतनी बेशकीमती जायदाद पर अपना नाम कर लेगा। शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) कभी नहीं चाहेंगी कि उनके बेटों का हिस्सा किसी और को दिया जाए। अतीक के वकील ने कहा कि दुबई के अलावा अतीक की सऊदी अरब में भी अच्छी खासी संपत्ति है और उन्होंने खुद इस संपत्ति के कागजात तैयार किए हैं. शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) भी पिछले 3 महीने से पुलिस से भाग रही है, ऊपर से ये नई खबर इस बेगम के लिए काफी परेशानी का सबब बन सकती है|
यह भी पढ़े-Sahara India News: सहारा इंडिया धारक के लिए बड़ी खबर, इन निवेशकों को नहीं मिलेगा पैसा…