अंतरराष्ट्रीय

पिता ने अपनी बेटी के साथ रचाई शादी,सुहागरात पर दिया ये गिफ्ट

Father Marriage : बाप-बेटी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। कोई दूसरा रिश्ता तुलना नहीं कर सकता। एक पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह रिश्ता शर्मनाक लगता है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जहां बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार कर दिया है-

आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे जगह भी हैं, जहां बेटियों की शादी उनके ही पिता के साथ करवा दी जाती है। हैरान रह गए न? लेकिन यह खबर सच है,

बता दें कि अंग्रेजी वेबसाइट द गार्डियन के मुताबिक, ये हैरान कर देने वाली अजीबोगरीब परंपरा बांग्लादेश के मंडी जनजाति में है। दरअसल इस बांग्लादेश में रहने वाली मंडी

जनजाति में लड़कियों की शादी उनके पिता से ही कर दी जाती है। इसके पीछे एक बेहद अजीब मान्यता भी जुड़ी जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे।

बांग्लादेश की अजीब मान्यता

बांग्लादेश के इस अजीब प्रथा के बारे में और भी जानकारी हम देने जा रहे है। आपको बता दें कि उस जनजाति की रहने वाली एक 30 साल की महिला ओरोला का कहना है

की जब वह बहुत छोटी थी तब उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी। तब उसकी मां की शादी नॉटेन नाम के किसी दूसरे आदमी से कर दी गई थी। अपने दूसरे पिता को देखकर वह हमेशा सोचती थी

की वो कितने अच्छे हैं। जैसे वक्त बीतता गया वैसे एक तरह से लड़की को उसका दूसरा पिता पसंद आने लगा। ओरोला का कहना है की जब उसने जवानी की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाया था,

तब उसे ये बात पता चली कि उनके दूसरे पिता नॉटेन ही उनके पति हैं। ये खबर सुनते ही ओरोला को जैसे लगा की वह कोई सपना देख रही है, मगर ये बात सच थी।

दरअसल, ओरोला की शादी उसके पिता के साथ तब कर दी गई थी जब वो केवल 3 साल की थी। इस तरह से ओरोला का पिता ही उसका पति भी था।

हालांकि आपको बता दें कि ये रिपोर्ट थोड़ी पुरानी है लेकिन आज भी इस कुप्रथा का चलन है। कई जगह होता ये है कि दुनिया कई चीजों में आगे निकल जाए, लेकिन कुछ कुप्रथाएं ऐसी होती है जो आज भी बंद नहीं हुई है।

ये है इसके पीछे की वजह

दरअसल बांगलादेश के एक विशिष्ठ जनजाति की ये एक ऐसी प्रथा है, जहां कम उम्र में विधवा हुई लड़कियों की शादी दूसरे व्यक्ति से करवा दी जाती है और

जब वो महिला किसी बेटी को जन्म देती है तो उसकी शादी भी उसी व्यक्ति से करवाई जाती है। इस मान्यता के पीछे एक और वजह भी है। माना जाता है कि कम-उम्र का पति नई पत्नी

और उसकी बेटी का भी पति बनकर दोनों की सुरक्षा लंबे वक्त तक कर सकता है, इसलिए यहां बेटी की शादी पिता से करवा दी जाती है, ये बड़ी ही अजीब प्रथा होती है।

हैरानी की बात ये है कि आज भी इस कुप्रथा को माना जाता है। सामाजिक और व्यक्तिगत तोर पर विकास करने में ऐसी कुप्रथाएं बाधा बनती है।

ये भी पढ़े-Sahara India : सहारा इंडिया के सभी निवेशकों के लिए ज़रूरी सुचना

ये भी पढ़े-Mahindra Bolero जल्द आ रहा है धांसू अवतार में, देखिए शानदार फीचर्स

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker