मध्यप्रदेश

Nari Samman Yojana : इस योजना के तहत बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए और 500 में गैस सिलेंडर,ऐसे करे आवेदन

Nari Samman Yojana :भाजपा सरकार की लाड़ली पेढ़ा योजना को टक्कर देते हुए कांग्रेस ने अब 1500 रुपये सम्मान निधि और 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत मंगलवार से प्रदेशभर में महिलाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी योजना पर प्रकाश डाला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व बैतूल जिले के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो कहा उसे पूरा किया.

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबसे पहले महिला नारी सम्मान योजना शुरू की जाएगी। जिसमें बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि दी जाएगी। जो साल में 18 हजार रुपए होगी और इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा जिससे बहनों के बजट में साल में 25 हजार रुपए का लाभ होगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि कमलनाथ ने हमेशा महंगाई, बेरोजगार, किसान, महिलाओं को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी। कांग्रेस की सरकारी बनी तो प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया था।

पत्रकारवार्ता में पूर्व केबिनेट मंत्रि एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सम्मान योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर चलाने का काम करती है। अगर उनका बजट बिगड़ जाता है तो वे भूखी रह जाती हैं पर घर वालों को खाना कराती हैं। कांग्रेस की सरकार आएगी तो बहनों का बजट नहीं बिगड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 14 माह का मौका मिला था जिसमें 4 माह लोकसभा की आचार संहिता के निकल गए। मात्र 10 माह का ही मौका कमलनाथ सरकार को मिला था। इसमें भी प्रदेश के विकास के लिए बहुत सारे काम किए गए। बैतूल जिले में समूह नलजल योजना का सबसे अधिक लाभ मिला है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सारनी को उजाड़ने का काम किया है।

पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने बताया कि आज से नारी सम्मान योजना के तहत फार्म भरवाने का कार्य प्रारंभ हुआ है अब बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता घर – घर जा कर महिलाओं से फार्म भरवाएंगे ।
पत्रकारवार्ता के दौरान कुछ महिलाओं से पंजीयन कराए गए और बैतूल जिले में योजना के पंजीयन की शुरूवात की गई।
गौरतलब है कि बैतूल विधायक निलय डागा को हरदा का प्रभारी बनाए जाने से वह पत्रकारवार्ता में मौजूद नहीं थे।

इसी बीच नारी सम्मान योजना के फार्म भरवा कर एवं महिलाओं को फार्म की पावती दे कर शुभारंभ किया किया ।
पत्रकार वार्ता में भैसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी , समीर खान , अरुण गोठी , नवनीत मालवीय , स्पेंसर लाल , अनुराग मिश्रा , सुनील शर्मा , डा. राजेन्द्र देशमुख , शांति लाल तातेड़,नवनीत मालवीय, पुष्पा पेंद्राम , राजू गावण्डे , अतुल शर्मा , अम्बर दीप बुनकर , विजय पारधी , नरेन्द्र मिश्रा , मोनिका निरापुरे , सरफराज खान , राजा सोनी , डा. रमेश काकोड़िया , राजेश सोनी , जैद खान आदि कांग्रेस नेता एवं मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

ये भी पढ़े-IAS Interview Questions : वो क्या है जो लड़की पहली बार करवाने पर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाती है?

ये भी पढ़े-Sahara India : सहारा निवेशकों को हो गई बल्ले-बल्ले,आ गया नया अपडेट,देखिए

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker