Bageshwar Baba : बिहार में फंस गए बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर बैठे ये गलती

Bageshwar Baba Fine:दिव्य दरबार कर बिहार की राजनीति में बवाल मचाने वाले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार में हनुमंत वार्ता संपन्न कराकर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम लौट आए, लेकिन बिहार का विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. पटना के नौबतपुर में जब बाबा बागेश्वर ने कोर्ट लगाई तो कई पर्चियां निकलीं, लेकिन अब पटना पुलिस ने बाबा की पर्चियां काट दी हैं.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का पटना की ट्रैफिक पुलिस ने 1 हजार रुपये का चालान काटा है. 3 मई को एयरपोर्ट से पनाश होटल जाने के दौरान सांसद मनोज तिवारी और धीरेंद्र ने गाड़ी के अंदर सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जिसके चलते ट्रैफिक एसपी ने एक हजार रुपये का चालान काटा. गाड़ी मध्य प्रदेश की बताई जा रही है. पटना पुलिस का कहना है कि अगर चालान नहीं भरा गया तो गाड़ी के मालिक को समन भेजा जाएगा.
क्यों कट गया बाबा का चालान?
बता दें कि बिहार यातायात पुलिस ने बाबा बागेश्वर की गाड़ी की चालान किया है. दरअसल, 13 मई को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और सांसद मनोज तिवारी ने पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाते गाड़ी की सीट बेल्ट को नहीं बांधा था. जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी पर एक हजार रुपये का चालान काटा है.
बढ़ सकती है गाड़ी वाले की मुश्किल
जान लें कि जिस गाड़ी की चालान हुआ है वो गाड़ी मध्य प्रदेश की है और गाड़ी मालिक यदि तय समय में चालान नहीं भरता है तो बिहार पुलिस गाड़ी के खिलाफ समन जारी कर सकती है. बिहार पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान काटा है उस गाड़ी का झांसी में पहले भी दो हजार का चालान काटा जा चुका है जो अभी पेंडिंग है. ये गाड़ी मालिक की मुश्किल को बढ़ा सकता है.
केंद्रीय मंत्री भूले भाषा की मर्यादा
दूसरी तरफ, अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विवादित बयान दिया है. अश्विनी चौबे ने बागेश्वर बाबा विरोधियों पर निशाना साधा. हालांकि, वे विरोधियों पर तंज कसते हुए भाषा की मर्यादा भूल गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बाबा विरोधियों को कुत्ते के समान बता दिया.
ये भी पढ़े-School Holiday : इस दिन रहेगा स्कूलों की छुट्टी,देखिये
ये भी पढ़े-Nari Samman Yojana : इस योजना के तहत बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए और 500 में गैस सिलेंडर,ऐसे करे आवेदन