
Intresting GK Questions: इस प्रकार के प्रश्न (Current affairs) सरकारी नौकरी के साक्षात्कार (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, ये सवाल रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। वहीं कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिनका जवाब हर किसी को पता होना चाहिए, आइये जानते है-
प्रश्न – हाल ही में किसने अपना पहला ‘इतालवी सीरी A खिताब’ जीता है ?
उत्तर – नेपाल।
प्रश्न – किस देश ने हाल ही में अपना खुद का ChatGPT गीगाचैट लांच किया है ?
उत्तर – रूस।
प्रश्न – किसे 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मानद पाल्मे डी’ ओर से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – माइकल डगलस।
प्रश्न – हाल ही में ‘Wakefit’ के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – आयुष्मान खुराना
प्रश्न – हाल ही में किसे फ्रांस के ‘बैस्टल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ?
उत्तर – नरेंद्र मोदी।
प्रश्न – किसे हाल ही में ‘कोल इंडिया’ के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – पोलावरापु एम प्रसाद।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘डिज़्नीलैंड’ के आधार पर ‘रामालैंड’ विकसित करने की योजना बनाई है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश।
प्रश्न – किस देश की सरकार ने ‘माशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मलेन शुरू किया है ?
उत्तर – UAE.
आज के सवाल : ऐसा क्या है जिसे एक बार खाने के बाद दोबारा नही खा सकते है?
जवाब – धोखा, हम नही खाना चाहते है फिर भी खा लेते है.
यह भी देखे:चीतों का क्वारंटाइन हुआ खत्म, अब बड़े बाड़ें में किये जाएंगे शिफ्ट जहां खुले में करेंगे अपना शिकार