Mahindra की इस SUV ने Bolero और Thar को पछाड़ हुई आगे, इसे खरीदने के लिए लग रही है लाइनें

महिंद्रा स्कॉर्पियो जो अपने शानदार लुक्स और डिजाइन की वजह से भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। कंपनी के लॉन्च के बाद से ही लोग इस सबसे पसंदीदा SUV के पीछे भाग रहे हैं. नतीजतन, महिंद्रा स्कॉर्पियो अप्रैल में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई।
अप्रैल 2023 में इतनी यूनिट बिकी महिंद्रा स्कॉर्पियो
यही वजह है कि महिंद्रा की पावरफुल SUV महिंद्रा स्कॉर्पिओ पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। सेल्स की बात करे तो अप्रैल 2023 में स्कॉर्पियो (Scorpio-N and Scorpio Classic) की संयुक्त बिक्री 9,617 यूनिट रही है जबकि बीते साल (2022) अप्रैल महीने में मात्र 2,712 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. यानी, सालाना आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में करीब 255 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इतनी यूनिट बिकी Bolero , Thar , XUV 300
Bolero और Thar को पीछे छोड़ महिंद्रा की इस SUV ने मारी बाज़ी , सब छोड़कर अब इस SUV को खरीद रहे लोग. बता दे, वैसे तो आमतौर पर ज्यादातर महीनों में महिंद्रा बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रहती है. लेकिन, अप्रैल महीने खेल पलट गया और महिंद्रा बोलेरो दूसरे नंबर पर खिसक गई. अप्रैल 2023 में महिंद्रा बोलेरो की 9,054 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में 18 फीसदी की बढ़त (सालाना आधार पर) हुई है। अप्रैल 2023 में महिंद्रा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थार रही है, जिसकी 5,302 यूनिट बिकी हैं. इसके बाद कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एक्सयूवी 300 रही है, जिसकी कुल 5,062 यूनिट बिकी हैं.
Mahindra Scorpio की कीमत
Bolero और Thar को पीछे छोड़ महिंद्रा की इस SUV ने मारी बाज़ी , सब छोड़कर अब इस SUV को खरीद रहे लोग। Mahindra Scorpio की कीमत की बात करे तो , कंपनी स्कॉर्पियो को दो मॉडल्स- Mahindra Scorpio N और Mahindra Scorpio Classic में बेचती है. इनकी कीमत करीब 13 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़े-Currency Notes: 100, 200, 500 रुपये के नोट को लेकर आई बड़ी ख़बर
ये भी पढ़े-बड़ी ख़बर! फिर हुआ नोटबंदी 2 हजार का नोट हुआ बंद