Dulhan Ka Dance : दुल्हन ने स्टेज पर लगाई गजब के ठुमके,देखें वीडियो

Dulhan Ka Dance: शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इनमें कभी दूल्हा-दुल्हन का फनी अंदाज देखा जा सकता है तो कभी आक्रामक रूप। ब्रिट्स का क्या, वे शादी में ऐसा धमाका करते हैं कि दर्शक देखते ही रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर अभी-अभी दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए एंट्री करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ रिश्तेदार भी पहुंचे। जयमाला की रस्म खत्म होने से पहले दुल्हन स्टेज पर डांस करने लगती है। लेकिन बगल में बैठा दूल्हा उसे इशारा तक नहीं करता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
दूल्हे ने किया चौंकाने वाला काम
आमतौर पर शादियों में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे की एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और खूब शर्माते भी हैं. लेकिन वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन स्टेज पर ही डांस करने लगती है. बैकग्राउंडर में ‘सैंया सुरस्टार’ गाना बज रहा है. दुल्हन लगातार दूल्हे को देखकर डांस किए जा रही है लेकिन दूल्हा दूसरी ओर मुंह करके बैठा रहता है. वो दुल्हन की तरफ एक बार देखता भी नहीं है. शादी में आए सारे मेहमान दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस से खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन मालूम होता है कि दूल्हे का मूड बिगड़ा हुआ है. वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो-CLICK HERE
दुल्हन के डांस से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसे butterfly_mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘सैंया तो देख ही नहीं रहा था.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये सब क्या देखना पड़ रहा है.’ इनमें से कई यूजर दुल्हन के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़े –Hero HF Deluxe : 90 KM का माइलेज वाला बाइक मात्र 7777 रूपये में,ऑफर सिमित समय के लिए,जल्दी ख़रीदे
ये भी पढ़े –Chanakya Niti : पुरुष को किसी भी परिस्थिति में नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें