
Hrithik Roshan confirms War 2 on Jr NTR’s birthday: आप सभी को बतादे की बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Bollywood superstar Hrithik Roshan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (upcoming film war 2) का बड़ा इशारा देते हुए एक्टर जूनियर एनटीआर (actor junior ntr) को जन्मदिन की बधाई दी है, एक्टर ने कहा कि वो युद्धभूमि पर उनके इंतजार में हैं
Hrithik Roshan confirms War 2 on Jr NTR’s birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनिमी को लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर 2 को लेकर काफी दिनों से बज रहे हैं। ये फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी। जिसे लेकर काफी दिनों से बज बना है। अब आरआरआर स्टार जूनियर समझौते के 40वें जन्मदिन पर खुद सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अभिनेता के साथ अपनी फिल्म कंफर्म कर दी है। ऋतिक रोशन ने जूनियर की घोषणा के दिन उन्हें सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर विश करते हुए कहा, ‘हैप्पी बर्थडे तारक… जन्मदिन पर दोस्तों की खुशियों का दिन और एक्शन से भरपूर साल मिले। युद्धभूमि पर प्रतीक्षारत है। भगवान करे शुभ दिन और शांति से भरा हुआ अतीत। जब तक मिले… जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त ऋतिक रोशन का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।
यह भी देखे:MP News : डॉक्टर के घर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड का पानी हुआ खत्म..
यह भी देखे: Sariya Cement Rate Today : अभी-अभी सरिया के रेट में भारी गिरावट,अब घर बनाना हुआ सस्ता