Autoबिजनेस

Maruti Fronx को टक्कर देने के लिए मैग्नाइट नए अवतार में आया है, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ

Maruti Fronx को टक्कर देने के लिए मैग्नाइट नए अवतार में आया है, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ

 

भारत में सबसे सस्ती एसयूवी मारुति सुजुकी हाल ही में बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी मारुति फ्रोंक्स लेकर आई है। टाटा पंच को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Magnet का स्पेशल एडिशन पेश किया है.

 

Nissan Magnite Special Edition: देश में एसयूवी के सस्ते विकल्प बढ़ते जा रहे हैं। मारुति सुजुकी हाल ही में बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी मारुति फ्रोंक्स लेकर आई है। टाटा पंच को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Magnet का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसे मैगनेट गीज़ा नाम दिया गया है। मैगनेट गीजा स्पेशल एडिशन में प्रीमियम ऑडियो और इंफोटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा। यह विशेष संस्करण जापानी थिएटर और इसके अभिव्यंजक संगीत विषयों से प्रेरित है। Nissan Magnite Geza स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है और कीमत की घोषणा 26 मई, 2023 को की जाएगी।

मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) स्पेशल एडिशन के खास फीचर्स

– हाई रिजॉल्यूशन 9 इंच टचस्क्रीन
– वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले
– प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स
– ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा
– एप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग
– शार्क फिन एंटीना
– प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री

फीचर्स की एक लंबी लिस्ट

 

इसके अलावा कार में पहले से मिल रहे फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्किंग गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री हो सकती है।

4 स्टार सुरक्षा रेटिंग

निसान मैग्नाइट को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है। निसान ने हाल ही में BS6 चरण 2 की ओर बढ़ने के साथ-साथ सभी वेरिएंट में अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ मैग्नेट को सुरक्षित बनाया है। इनमें निम्नलिखित सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं:

– इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP)
– कर्षण नियंत्रण प्रणाली (टीसीएस)
– हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA)
– टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

ये भी पढ़े – Petrol Diesel LPG Gas Price : सरकार ने जनता को दी राहत भरी ख़बर,पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस हो गया सस्ता

ये भी पढ़े – Chanakya Niti : असंतुष्ट औरत करती है ये इशारे…

ये भी पढ़े – MP Accident: MP में हुआ भयानक सड़क दुर्घटना, पिता और पुत्र की मौत

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker