Ladli Behna Yojana : महिलाओं के खाते में इस दिन आएगा लाडली बहन योजना का पैसा,देखिए अपना नाम

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत एक करोड़ सात लाख से अधिक महिलाएं पात्र हो चुकी हैं। उनके बैंक खाते डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के लिए लिंक हैं। डीबीटी के लिए 30 मई तक 18 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते जोड़े जाएंगे।
हालांकि 10 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन पर आपत्तियां आई हैं। जिनका निराकरण भी इस अवधि में किया जाएगा। 10 जून को इन खातों में पहली बार योजना के एक हजार रुपये जमा कराए जाएंगे।
प्रदेश में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक योजना के तहत एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 आवेदन जमा कराए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी महिला को बैंक स्तर पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, उन्हें बैंक न आना पड़े, यह प्रयास करें।
इस संबंध में मप्र राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने भी संबंधित विभिन्न बैंकों के महाप्रबंधकों को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि सभी बैंक शाखाओं में बैंक खाते को डीबीटी इनेबल करने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलाएं, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े
ये भी पढ़े-Anganwadi Bharti 2023 : आठवीं और दसवीं पास वालों के लिए निकली बंपर बहाली
ये भी पढ़े-IAS Interview Question : भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?