बैक जाने की जरूरत नही यहां से भी बदल सकते हैं ₹2000 के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला किया है। यानी ये नोट अब चलन से बाहर हो जाएंगे और आपको बैंकों या एटीएम से 2000 रुपए के नोट अब नहीं मिलेंगे। आरबीआई ने 19 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। फिलहाल 2000 का नोट लीगल टेंडर रहेगा। लेकिन आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर तक 2000 के नोट जमा करने को कहा है.
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक आप एक बार में 10 से ज्यादा नोट नहीं बदल सकते. यानी एक बार में कुल राशि 20000 की ही हो सकती है. हालांकि, आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के अलावा भी एक जगह है, जहां ये नोट बदलवा सकते हैं. इस जगह का नाम है बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर (Business Correspondents).
क्या हैं बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर?
ये सेंटर्स आमतौर पर आपको ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बनाए जाते हैं. 2006 में रिजर्व बैंक ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट या बिजनेस फैसिलिटेटर्स जैसे नॉन बैंक इंटरमीडियरीज के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी. इस फैसले से रिजर्व बैंक का मकसद बैकिंग और फाइनेंसियल सर्विस का दायरा बढ़ाने का था. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह ही काम करते हैं. ये ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं. वहां छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन भी हो जाते हैं.
हालांकि, इसमें भी एक पेंच हैं. जब आप बैंक जाएंगे तो एक बार में 2000 के 10 नोट जमा कर सकते हैं या एक्सचेंज कर सकते हैं. वहीं बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर से एक दिन मेें आप सिर्फ दो ही नोट बदलवा पाएंगे. यहां एक बात और गौर करने लायक है. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट से नोट बदलने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है. वहीं, बैंक से बदलवाने के लिए आपको बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं है.
कब जारी हुए थे ये नोट?
सात साल पहले, 8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर दिया था. उसका कहना था कि इससे काले धन और आतंकी फंडिंग पर रोक लगेगी. पुराने नोटों के बदले 500 और 2000 रुपये के नए नोट लाए गए थे. लंबे समय से ये खबर आ रही थी कि 2000 के नोटों की छपाई नहीं हो रही है.
और कहां बदल सकते हैं नोट?
इसके अलावा RBI की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में भी नोट एक्सचेंज किए जा सकेंगे. आरबीआई के पूरे देश में 31 जगहों पर क्षेत्रीय कार्यालय हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोट अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में ही बदले जा सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. यानी बैंक अब ग्राहकों को 2000 के नए नोट नहीं देंगे.
पिछले साल (नवंबर 2022) में एक RTI से जानकारी मिली थी कि RBI ने पिछले दो साल से ज्यादा समय में 2 हजार के नोटों की प्रिंटिंग नहीं की है. इकॉनमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था, भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण ने RTI के जवाब में बताया था कि वित्त वर्ष 2016-17 में 2 हजार वाले 354 करोड़ रुपये के नोट छापे गए थे. फिर इसकी छपाई तेजी से घट गई. अगले साल सिर्फ 11 करोड़ रुपये और फिर उसके अगले साल यानी 2018-19 में सिर्फ साढ़े 4 करोड़ रुपये के नोट छापे गए. इसके बाद 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी.
ये भी पढ़े-Black Money : सरकारी दफ्तर की अलमारी से बरामद हुए 2000-500 के करोड़ों के नोट
ये भी पढ़े-Senior Citizen : वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 70 हजार रुपये देगी मोदी सरकार! वित्त मंत्री ने की घोषणा