बिजनेस

LPG Price Today : रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट,देखिए आज का ताज़ा रेट

LPG Price Today : देशभर में लंबे समय से बढ़ रहे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं हुए हैं. केंद्र सरकार ने पिछले महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी की है. हालांकि, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस के लिए है।

लंबे समय से लगातार कई बार एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए और कुछ राहत भी दी गई. जिससे ज्यादातर राज्यों में एलपीजी गैस सिलेंडर अब ₹1100 या इससे अधिक में बिक रहा है।

समय-समय पर सरकार ने LPG GAS Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ LPG GAS Cylinder पर मिलने वाली LPG Subsidy की राशि पर भी कटौती की थी.

फिलहाल LPG GAS Cylinder पर Subsidy ₹70 के करीब मिल रही है. जो कि कीमत के मुताबिक से काफी कम है. केंद्र सरकार से ज्यादा उम्मीद कर बैठे

लोगों का यह कहना हैं कि जल्द ही LPG GAS Cylinder की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिलेगी और फिरसे LPG GAS Subsidy दोबारा चालू की जा सकती है.

Today LPG GAS Cylinder Price

  • देश की राजधानी दिल्ली में- 1103 रुपये
  • कोलकाता में -1129 रुपये
  • मुंबई में – 1112.5 रुपये
  • चेन्नई में – 1118.5 रुपये
  • पटना में – 1190 रुपये
  • लेह में – 1340 रुपये
  • श्रीनगर में – 1219 रुपये
  • आईजोल में – 1255 रुपये
  • अंडमान में – 1179 रुपये
  • अहमदाबाद में – 1110 रुपये
  • भोपाल में – 1118.5 रुपये
  • उदयपुर में – 1132.5 रुपये
  • जयपुर में – 1116.5 रुपये
  • बेंगलुरू में – 1115.5 रुपये
  • कन्या कुमारी में – 1187 रुपये
  • रांची में – 1160.5 रुपये
  • शिमला में – 1147.5 रुपये
  • डिब्रूगढ़ में – 1145 रुपये
  • लखनऊ में – 1140.5 रुपये
  • इंदौर में – 1131 रुपये
  • आगरा में – 1115.5 रुपये
  • चंडीगढ़ में – 1112.5 रुपये
  • देहरादून में – 1122 रुपये
  • विशाखापट्टनम में – 1111 रुपये

ये भी पढ़े-IPS Success story : बॉलीवुड में की काम फिर बन गई IPS अफसर

ये भी पढ़े-Sahara India : सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय ने कर दिया बड़ा ऐलान,इस दिन मिलेगा पैसा

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker