Intresting GK Questions : जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है वह क्या है?

Intresting GK Questions: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन क्विज (GK Quiz) और पजलवायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intreresing Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। आइये जानते है –
प्रश्न – हाल ही में किस पेमेंट बैंक NPCI के साथ सहयोग किया है ?
उत्तर – एयरटेल पेमेंट बैंक।
प्रश्न – किसे हाल ही में क्वान्टास एयरवेज लिमिटेड के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – वेनेसा हडसन।
प्रश्न – हाल ही में फ़ोर्ब्स की 2023 की हाईएस्ट पेड़ एथलीट की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?
उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
प्रश्न – किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेड इन इंडिया: 75 इयर्स ऑफ़ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ का विमोचन हुआ है ?
उत्तर – अमिताभ कान्त।
प्रश्न – भारत और किस देश ने हाल ही में औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर – इजराइल।
प्रश्न – हाल ही में बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है ?
उत्तर – ओडिशा।
प्रश्न – हाल ही में किसने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है ?
उत्तर – लुका ब्रेसल।
प्रश्न – ‘ACC मेंस प्रीमियर कप’ हाल ही में किसने जीता है ?
उत्तर – नेपाल।
उत्तर : “पौधा”। जब यह जिंदा रहता है, तो लोग इसे दफनाते हैं यानी बोते हैं। पर इसके मर जाने पर यानी सुख या जल जाने पर इसे मिट्टी से निकालकर फेंक दिया जाता है।

ये भी पढ़े- होटल में ब्लॉकअप, 2 युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़कियां मिलीं
ये भी पढ़े-Old Coin sell : ये 2 रुपये के पुराने सिक्के के बदले मिल रहे है 3 करोड़ रूपये, क्या आपके पास है,जानिए