IAS Interview Question : एक नदी का नाम,एक फूल का नाम,एक फिल्म का भी नाम,है और एक हीरोइन का भी नाम बताओ क्या है?

IAS Interview Question : यूपीएससी पास कर आईएस या आईपीएस बनना हर बच्चे का सपना होता है। जो हर युवा का सपना होता है। जो मेहनत करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इंटरव्यू के दौरान कैसे सवाल पूछे जाते हैं।
दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का आईक्यू परीक्षण भी किया जाता है.
Q. सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमें उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ है?
A. 9 बजकर 10 मिनट
Q. एक लड़की के देखकर अरुण ने कहा यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है, तो अरूण से उसका क्या रिश्ता हुआ?
A. बहन का
Q. मोहित के दोस्त के पास 370 अंडे थे, मोहित ने उसमें से 37 अंड़े कहीं छुपा दिए, बताओ मोहित के पास कितने अंडे बचे?
A. 37
Q. एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं, तो बताइए यह कैसे हो सकता है?
A. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं. उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं
Q. एक औरत ….. साड़ी पहनकर …. की पूजा कर रही थी, दोनों खाली जगह पर सिर्फ एक ही शब्द आएगा बताओ क्या?
A. काली
Q. अगर दिन में तारे चमकें, रात को सूरज तो क्या होगा?
A. तो दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे
Q. गोल है लेकिन गेंद नहीं, पूंछ है लेकिन पशु नहीं, पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते हैं, बताओ क्या?
A. गुब्बारा
Q. ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है?
A. ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाये
Q. ऐसी कौन सी चीज है, जो तुम्हारी है लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते हैं?
A. नाम
Q. एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, लड़की उस आदमी की कौन है?
A. बेटी
IAS Interview Question : एक नदी का नाम,एक फूल का नाम,एक फिल्म का भी नाम,है और एक हीरोइन का भी नाम बताओ क्या है?
Ans-इस प्रश्न का उत्तर है ‘पद्मा’।आइये जानते है कैसे – दिए गए प्रश्न के लिए हमें एक नाम बताना होगा जो एक फूल का नाम, एक नदी का नाम, एक फिल्म का नाम और एक नायिका का नाम है। पद्मा एशिया की एक नदी है जो बांग्लादेश से होकर बहती है और गंगा की एक उपनदी है।
ये भी पढ़े – Interesting GK Questions : कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?