7th Pay Commission: महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की मौज इन राज्य में कितनी हुई बढ़ोतरी..

DA Hike News: आप सभी को बतादे की सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार ने कर्मचारियों (central government employees) का महंगाई भत्ता 42 फीसदी (dearness allowance 42 percent) तक कर दिया है. इसी क्रम में कई राज्यों ने भी डीए में बढ़ोतरी (States also increased DA) की है. जानिए कौन से है वह राज्य निचे दी गई है इसकी पूरी डिटेल्स…

7th Pay Comission DA Hike: अलग-अलग राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कुछ ही महीनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। केंद्र सरकार के डीए हाइक (DA Hike News) के बाद कई राज्यों ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार अब डीए का 42 फीसदी दे रही है, जो पहले 38 फीसदी था. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू है।
महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है। हालांकि, सरकार परिस्थितियों के मुताबिक इसे टाल सकती है। डीए छह महीने पर जारी किया जाता है। इसका मतलब यह है कि पहली वेतन वृद्धि जनवरी में की जाती है और दूसरी वेतन वृद्धि जुलाई में की जाती है। यूपी, तमिलनाडु, असम और राजस्थान जैसे राज्यों ने जनवरी का डीए बढ़ाया है।
तमिलनाडु ने कितना बढ़ाया डीए?
तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में डीए में 4% की वृद्धि की है, जिसका अर्थ है कि महंगाई भत्ता अब 38% से बढ़कर 42% हो गया है। इससे 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। ये नई दरें 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगी।
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लाभ
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। यहां भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 42 फीसदी डीए दिया जा रहा है. इस फैसले से 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 पेंशनधारियों को फायदा होगा.
यह भी देखे:MP Samachar: रीवा में दो शराब दुकानों के लाइसेंस हुए निरस्त, नोटिस जारी..
यह भी देखे:Ration Card : राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी सूचना,जल्दी करा ले ये काम,वरना नही मिलेगा चावल गेहूं