Top story

Pakistani छात्र ने एग्जाम में ऐसा कुछ लिखा की देखकर माथा पीट लेंगे आप,देखिए

Answer Sheet : वायरल हुई मार्कशीट से साफ पता चलता है कि सवाल कुछ और था जबकि उसने कुछ और लिखा था। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट कह रही है कि यह उत्तर पुस्तिका कुछ पुरानी है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Pakistani Student Viral : परीक्षा में कई सवाल ऐसे पूछे जाते हैं जिसका जवाब छात्रों के पास नहीं होता है. हाल फिलहाल में तो कई ऐसे मामले सामने आए हैं, ऐसे सवालों के जवाब में छात्रों ने कुछ ऐसा ऊटपटांग लिख दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इसी कड़ी में हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसी आंसर शीट वायरल हुई है जिसमें फिजिक्स के पेपर में एक छात्र ने वह चीजें लिख दी हैं जो उससे पूछी ही नहीं गई थीं. इसके बाद तो हड़कंप मच गया.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आंसर शीट फिजिक्स की है और पाकिस्तानी छात्र के द्वारा लिखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका एक वीडियो वायरल हुआ था जो कुछ पहले का बताया जा रहा है. लेकिन इस समय भी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को खुद कॉपी चेक करने वाले टीचर ने बनाया है और उसने कहा कि मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं, जो कि कराची बोर्ड पाकिस्तान की है.

टीचर ने आगे कहा कि बच्चा समझता है कि जो मूल्यांकन कर रहा है वह अंधा है. बस कॉपी चेक करेगा और नंबर दे देगा. वीडियो में आगे टीचर यह भी बता रहे हैं कि कॉपी में गाना लिखा हुआ है और यह भी लिखा कि बड़ा खतरनाक पेपर दिया है भाई लोग. कसम से दिल दुखता है. मेरी जान मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे’ वीडियो में टीचर ने आगे कहा कि, बच्चा यही नहीं रुका.

नकल के आगे बच्चे ने पूरी संगीत धुन भी निकाल दी है। इस उत्तर पुस्तिका की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बच्चे की कलाकारी दिख रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बच्चे की उत्तर पुस्तिका या उसका पत्र वायरल हुआ हो. काफी समय पहले एक छात्र ने बुंदेलखंड भाषा में अपने लिए छुट्टी मांगी थी, उसका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आया था.

ये भी पढ़े-IAS Interview Question : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

ये भी पढ़े-झारखंड के इस मंदिर में आज भी मौजूद है भगवान परशुराम का विशालकाय फरसा

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker