
सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में सिंगरौली पुलिस का प्रदेश मे रहा दूसरा स्थान
सिंगरौली। सीएम हेल्पलाईन (181) प्रोजेक्ट अन्तर्गत राज्य सरकार के आई.टी. विभाग द्वारा माह मई- 2023 (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक की स्थिति में) की जारी ग्रेडिंग अनुसार गृह विभाग में प्रथम समूह में सर्वाधिक शिकायतं प्राप्त होने वाले जिले में जिला सिंगरौली को ”एÓÓ ग्रेड के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।जिला सिंगरौली के पुलिस विभाग के खाते में कुल 639 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनके निराकरण के आधार पर तैयार किए गए स्कोर में जिला सिंगरौली को 89.54 प्रतिशत अंको का वेटेज प्राप्त हुआ है जो मध्य प्रदेष में द्वितीय स्थान पर है।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतो के निराकरण हेतु थाना/अनुभाग एवं जिला स्तर पर आयोजित कराये जा रहे है शिविर।माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के परिपालन में अनुभाग स्तर एवं जिला स्तर पर अधिक से अधिक शिकायतों के निराकरण के उदेश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के दौरान दिनांक 19.05.2023 एवं 20.05.2023 को 17 शिकायतो का निराकरण किया गया। अभियान के तहत अब तक 220 से अधिक शिकायतो का निराकरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण के मामले में प्राप्त सभी शिकायतों की लगातार मॉनीटरिंग कर एवं पीडितों की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर सन्तुष्टीपूर्वक निराकरण हेतु एल-1 अधिकारियों को प्रेरित किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिले के एल-1 अधिकारियों (थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारी तथा पर्यवेक्षक अधिकारी ) द्वारा लगन एवं मेहनत से सतत् एवं सार्थक प्रयास किये जाने के फलस्वरूप जिला सिंगरौली ग्रेडिंग सूची के अनुसार प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह शिविर दिनांक 31.05.2023 तक लगातार आयोजित किये जायेगे एवं आवेदको की शिकायतो को तत्परता पूर्वक सुना जाकर शीघ्र निराकरण के प्रयास किये जायेगे।