बिजनेस

2000 रुपये के नोट बदलने के लिए पहचान पत्र है आवश्यक ? आरबीआई गवर्नर ने दिया यह जवाब

Shaktikanta Das: आरबीआई (RBI) गवर्नर ने 2000 रुपये के नोट बदलने से जुड़ी स्‍थ‍ित‍ि को साफ क‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि नोट बदलने के ल‍िए क‍िसी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है. आप नोट बदलने को लेकर क‍िसी भी तरह की च‍िंता नहीं करें.

RBI Governor : अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आरबीआई (RBI) गवर्नर ने सोमवार को इन्‍हें बदलने से जुड़े कई सवालों का जवाब द‍िया. लोगों के बीच 2000 रुपये के नोट बदलने से जुड़े तमाम तरह के सवाल चल रहे हैं, ज‍िनपर आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने मीड‍िया से खुलकर बातचीत की. उन्‍होंने कहा क‍ि बैंक में 2000 रुपये का नोट बदलने के ल‍िए क‍िसी भी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है.

क‍िसी भी तरह की च‍िंता की जरूरत नहीं

आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि आप नोट बदलने को लेकर क‍िसी भी तरह की च‍िंता नहीं करें. इसके ल‍िए पूरे चार महीने यानी 30 स‍ितंबर 2023 तक का समय द‍िया गया है. इसल‍िए बैंक आने की जल्‍दबाजी ब‍िल्‍कुल न करें. कुछ लोगों के बीच यह बात चल रही है क‍ि बैंकों में नोट खत्‍म हो जाएंगे, ऐसे में बता दें हमारे पास दूसरे नोट पर्याप्‍त मात्रा में मौजूद हैं. आपको बता दें आरबीआई के आदेश के अनुसार 2000 रुपये के नोटों को क‍िसी भी बैंक की ब्रांच में सोमवार से बदला जा सकेगा.

उन्‍होंने बताया क‍ि एक बार में आप 2000 रुपये के अध‍िकतम 10 नोट तक बदल सकते हैं. यानी आप यद‍ि 20000 रुपये लेकर आते हैं तो इन्‍हें बदलने के ल‍िए आपको क‍िसी तरह का फॉर्म नहीं भरना होगा.

ये भी पढ़े-Sariya Cement Rate Today : अभी-अभी सरिया के रेट में भारी गिरावट,अब घर बनाना हुआ सस्ता

ये भी पढ़े- E-Shram Card : आ गया है ई श्रम कार्ड का पैसा, चेक करे अपना नाम…

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker