बिजनेस

भीषण गर्मी में राहत देगा ओरिएंट का ये अनोखा पंखा, कूलर और AC से भी सस्ता है ये पंखा

Orient CLOUD 3 Fan : आप सभी को इस भीषण गर्मी में राहत देगा ओरिएंट (Orient) का ये अनोखा पंखा सस्ते दाम में एसी और कूलर (ac and cooler) से लाख गुना बेहतर है अब गर्मी दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में हर कोई पंखा, एसी और कूलर (ac and cooler) खरीदना चाह रहा है, लेकिन कई लोग बजट के अभाव में बिजली के बिल को लेकर परेशान रहते है . ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका बिजली का बिल भी बचेगा और इसकी कीमत भी कम है. हम आपको ओरिएंट (Orient) के इस नए क्लाउड फैन (new cloud fan) से मिलवाने जा रहे हैं, तो चलिए जल्दी से इसके बारे में जान लेते हैं….

गूगल फोटो
भीषण गर्मी में राहत देगा ओरिएंट का ये अनोखा पंखा, कूलर और AC से भी सस्ता है ये पंखा

ओरिएंट क्लाउड 3फैन उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है, कीमत देखें

आपको बता दें कि इस फैन का नाम ओरिएंट क्लाउड 3फैन है। भारतीय घरों के लिए डिज़ाइन किया गया, यह मिनटों में आपके कमरे को ठंडा कर देता है। इसे घटाकर 12 डिग्री सेल्सियस भी किया जा सकता है। साथ ही इस पंखे को चलाने से उसमें से बादल भी निकलते हैं।

ओरिएंट क्लाउड 3 क्लाउड चिल की कीमत

ओरिएंट क्लाउड 3 क्लाउड चिल तकनीक के साथ आता है। इस पंखे को आप लिविंग रूम, बेडरूम या स्टडी रूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत महज 11,999 रुपये है। जिसे आप Amazon से आसानी से खरीद सकते हैं।

ओरिएंट क्लाउड 3 क्लाउड चिल की विशेषताएं

इस पंखे की खासियत है कि आप इसमें पानी भी भर सकते हैं। साथ ही आपको बर्फ डालने का भी ऑप्शन मिल रहा है, ताकि घर ठंडा हो सके। इतना ही नहीं, आप अपने घर की खुशबू को बढ़ाने के लिए इसमें खुशबू मिला सकते हैं। इसके अलावा इस पंखे को चलाने से आपके घर का बिजली का बिल भी कम आएगा। ओरिएंट का यह पंखा साइलेंट ऑपरेशन फीचर के साथ उपलब्ध है जो बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है। यह आपको तीन सेटिंग्स भी देता है, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्रीज मोड भी दिया गया है, जो आपके कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है।

यह भी देखे:MP Samachar: दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, रेस्क्यू ऑपरेशनके बाद घायलों की बचाई जान

यह भी देखे: PM Kisan Yojana: आज ही करवा लें ये दो काम, नहीं तो फंस जाएंगे 14वीं किस्त का पैसा

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker