Auto

लड़कों का दिल चुराने वाली होंडा न्यू स्क्रैंबलर बाइक आ गई है, जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से..

Honda New Scrambler Bike:  आप सभी को बतादे की भारतीय मोटरसाइकिल बाजार (motorcycle market) में 250CC और 350CC की बाइक्स का बहुत जलवा चल रहा है, अगर आप भी एक पावरफुल इंजन वाली बाइक (powerful engine bike) को खऱीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए, क्यों की ऐसे में इंडियन सेक्टर (Indian Sector) में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाली होंडा जल्द ही अपनी नई बाइक को पेश करने वाली है, बताया जा रहा है कि नई बाइक को CL ब्रांड के तहत मार्केट में पेश किया जाएगा,  होंडा ने इस CL ब्रांड के तहत काफी समय से कोई बाइक पेश नहीं की है तो आइए जानते है इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल्स निचे विस्तार से…

 

गूगल फोटो
लड़कों का दिल चुराने वाली होंडा न्यू स्क्रैंबलर बाइक आ गई है, जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से..

 

होंडा नई Scrambler बाइक जानकारी

वहीं, खबरों के मुताबिक होंडा ने नई Scrambler बाइक का पेटेंट बुक कर लिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि होंडा की नई बाइक CL300 या CL250 सेगमेंट में आ सकती है.यहां आपको बता दें कि होंडा ने कुछ समय पहले CL300 बाइक को चीन के घरेलू बाजार में पेश किया था. उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। अभी तक होंडा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नई स्क्रैम्बलर बाइक को CL300 या CL250 के रूप में पेटेंट कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक का इंजन ब्लॉक वही होगा। लेकिन इसका स्ट्रोक काफी अलग होगा। CL250 को 249cc इंजन और CL300 को 286cc इंजन के साथ पेश किया गया है।

होंडा न्यू स्क्रैंबलर बाइक के संभावित स्पेसिफिकेशन

इन बाइक्स को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इंजन को छोड़कर बाकी सभी डिजाइन लगभग एक जैसी रखेगी। इसकी मार्केटिंग रिबेल क्रूजर बाइक के तौर पर की जाएगी। दोनों मॉडलों के फ्रंट में 19 इंच के अलॉय व्हील और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक में सिंगल चैनल सेटअप के साथ एबीएस तकनीक है।

होंडा न्यू स्क्रैंबलर का मुकाबला

इस बाइक को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि इसे भारत में इसी साल लॉन्च किया जाएगा या अगले साल। साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी देखे:Digvijay Singh sat on strike: बीच सड़क पर खटिया डाल धरने पर बैठे पूर्व CM दिग्विजय

यह भी देखे: The Kerala Story Day 17: केरला स्टोरी का दोहरा शतक तीसरे वीकेंड ने फिर रफ्तार पकड़ ली है

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker