Singrauli News : सिंगरौली महोत्सव के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबांट कौन से फंड से हुआ खर्च, कहां से आया पैसा…..

स्टेडियम खाली सिर्फ पहुंचे नेता और अधिकारी, किसके लिए किया गया लाखों करोड़ों रुपए खर्च…?
सिंगरौली।। लाखों रुपए पानी की तरह खर्च करके सिंगरौली जिले में सिंगरौली महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें नाच और गाने वालों को निमंत्रण दिया गया है स्थानीय प्रशासन ने सिर्फ नेता एवं प्रशासन को निमंत्रण देकर खुद की खुशी के लिए पैसे का बंदरबांट करने के लिए सिंगरौली महोत्सव का उत्साह बना रहे सिंगरौली महोत्सव में स्टेडियम खाली रहा सिर्फ सत्ता के नेता एवं जिला प्रशासन उपस्थितरहे जिले के जिम्मेदार एवं कई वरिष्ठ लोगों का कहना है कि सिंगरौली महोत्सव का कार्यक्रम किस फंड से कराया गया है और यह पैसा कहां से लाया गया…?
स्थानीय प्रशासन से स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगरौली महोत्सव में किए गए खर्च पर जिला प्रशासन बताएं कि खर्च कहां और कितना और क्यों किया गया…? क्या यह सिंगरौली महोत्सव भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए है या फिर जिला प्रशासन के लिए क्योंकि महोत्सव में आम जनता का पहुंचना एवं जिले के वरिष्ठ लोगों का सवाल खड़ा करना प्रशासन के लिए चुनौती का सामना करना जैसे है।
सिंगरौली महोत्सव के नाम पर होता है सेटिंग
सूत्रों का कहना है सिंगरौली महोत्सव के कार्यक्रम कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय कंपनियों से पैसे की डिमांड की जाती है लेकिन किस कंपनी से कितना पैसा लिया गया है और कितना खर्च किया गया है यह कोई बताने को तैयार नहीं होता है आम जनता के पैसे का दुरुपयोग करने के लिए बीजेपी एवं जिला प्रशासन एक होकर सिंगरौली महोत्सव के नाम पर पैसे का बंदरबांट की चर्चा चल रही है।
चहेते ठेकेदार को दिया जाता है कार्यक्रम का कार्य
लोगों का कहना है कि सिंगरौली महोत्सव के नाम पर अधिकारियों की ठेकेदारों से सेटिंग रहती है और जैसे ही कार्यक्रम करीब आता है अपने चहेते ठेकेदार को कार्यक्रम के तैयारी के लिए ठेका दे दिया जाता है लेकिन पहले से किसी भी प्रकार का टेंडर नहीं किया जाता जिसमें भारी मात्रा में कमीशन खोरी की बात कही जाती है।
ये भी पढ़े-MP Board 10th 12th Result 2023 : इस समय जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट,ऐसे कर सकेंगे चेक