Ration Card Update : राशन कार्ड धारियों आज ही जमा कर दे ये कागज वरना…

CG Ration Card Update : आप सभी राशन कार्ड धारको (ration card holders) को बतादे की अगर आप ने इस तारिक तक जमा नही किया तो आप को कोई लाभ नही मिलगा, तो आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से…

Ration Card Update : राज्य में सभी पंजीकृत राशन कार्ड धारकों के आधार नंबर जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई है, इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
CG Ration Card Update : पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अधिसूचना द्वारा लाभार्थियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए आधार संख्या जमा करने की समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई है. अतः निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जिले में पंजीकृत समस्त सदस्यों का आधार क्रमांक प्राप्त कर आधार सीडिंग की प्रक्रिया समय-सीमा में पूर्ण की जाये।
अगर आप अप्रैल में चावल नहीं ले सकते हैं तो मई में ले सकेंगे
सरकारी राशन की दुकानों में अप्रैल व मई का चावल अप्रैल में बांटा गया, जिन्हें अप्रैल में राशन नहीं मिल पाया उन्हें मई में बांटा जाएगा. इसके लिए एनआईसी ने फिर से ऑनलाइन ई-पॉश मशीनों में वितरण की खिड़की खोल दी है। आवंटन शुरू होने से करीब 20 लाख कार्डधारकों को राहत मिलेगी जिन्हें पिछले महीने चावल नहीं मिल सका था. पत्रिका ने अपने 8 मई के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
प्रचारित सामग्री
चावल नहीं लिया फिर भी एंट्री
CG Ration Card Update : शहर के 40 फीसदी लोग अभी भी पिछले महीने का चावल नहीं ले पा रहे हैं. कुछ दुकानों में कार्डधारकों व दुकान संचालकों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी हुई है। चावल नहीं लेने के बाद भी ऑनलाइन डाटा बता रहा है कि कार्डधारकों को चावल बांट दिया गया है। दुकान मालिकों ने इसकी शिकायत एनआईसी से की थी, लेकिन एनआईसी ने इस पर हाथ उठा दिया है।
जानकारी मिली है कि जो लोग दो माह का चावल एक साथ नहीं जुटा सके वे राशन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. अब उन्हें चावल दिया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है।
केसी थरवानी, नियंत्रक, खाद्य विभाग रायपुर
खद्या सीजी राशन कार्ड
- सीजी राशन कार्ड चेक
- सीजी राशन कार्ड की स्थिति
- सीजी राशन कार्ड सूची
- khadya.cg.nic.in पीडीएस ऑनलाइन
- सीजी खाद्या
- जनभागीदारी राशन कार्ड
- राशन कार्ड खोज
यह भी देखे: 9 बच्चों की मां को हुआ पड़ोसी से प्यार, पति के आने के बाद जो हुआ